देश

लक्षद्वीप में स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील से मीट और चिकन हटाया गया

केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील से मीट और चिकन हटा कर फल और ड्राई फ्रूट में शामिल किया गया है.

लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल के पटेल ने मीड डे मील से चिकन, बीफ और दूसरे जानवरों का मांस हटाने का फैसले लिया था. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में उन्होंने जानकारी दी है कि मिड डे मील से मांस और चिकन हटा दिया गया है.

हलफनामे में पटेल ने कहा है, ”लक्षद्वीप में लगभग सभी घरों में चिकन और मटन भोजन का एक हिस्सा है. लेकिन दूसरी ओर ये पाया गया कि द्वीप के लोग फल और ड्राई फ्रूट्स बहुत कम इस्तेमाल करते हैं. इसलिए मीट और चिकन को हटा कर इन चीजों को मिड डे मील में शामिल किया गया है. यह मिड डे मील स्कीम के मकसद को पूरा करता है.”

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में लक्षद्वीप के एक नागरिक की याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा था. इस शख्स से केरल हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें, लक्षद्वीप प्रशासन के मेन्यू बदलने के फैसले को दी गई चुनौती खारिज कर दी गई थी.