दुनिया

रूस फ़ोर्सेज़ बाख़मोत शहर में प्रवेश कर चुकी हैं, यहाँ यूक्रेन की सेना से उनकी भीषण लड़ाई चल रही है!

यूक्रेन युद्ध में बढ़ती जा रही है बाहरी पक्षों की भूमिका, इस्राईल देना चाहता है आयरन डोम एयर डिफ़ेंस सिस्टम, बाख़मोत में सड़कों पर भीषण लड़ाई

पूर्वी यूक्रेन की अलगाववादी फ़ोर्सेज़ जो रूस समर्थक मानी जाती है उनका कहना है कि वे बहुत जल्द स्ट्रैटेजिक शहर बाख़मोत को अपने घेरे में ले लेंगी वहीं रूस से जुड़ी कुफ़ फ़ोर्सेज़ बाख़मोत शहर में प्रवेश कर चुकी हैं जहां यूक्रेन की सेना से उनकी भीषण लड़ाई चल रही है।

पूर्वी यूक्रेन के दोनेस्क इलाक़े में रूस समर्थक फ़ोर्सेज़ ने ओग़लीदार शहर पर अपना नियंत्रण मज़बूत कर लिया है और अब बाख़मोत शहर को पूरी तरह अपने कंट्रोल में लेने की तैयारी में हैं।

रूस समर्थक वागनर ग्रुप का कहना है बाख़मोत की सड़कों पर यूक्रेन की सेना से उसकी लड़ाई जारी है।

रूसी रक्षा विभाग का कहना है कि रूसी सेना ने दोनेस्क में यूक्रेन के कम से कम 115 सैनिक मार गिराए हैं। वहीं यूक्रेन की सेना का कहना है कि उसने वागनर ग्रुप के कम से कम 140 लड़ाकों को हताहत कर दिया है।

यूक्रेन की सेना का कहना है कि उसने दोनस्क में बाख़मोत सहित कई मोर्चों पर रूसी सेना के बड़े हमले को रोका है।

यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी ज़ीरनीकोफ़ ने कहा कि पूर्वी इलाक़ों में हालात कठिन हैं लेकिन हम उन्हें नियंत्रण में कर सकते हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने कहा कि रूस अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है यूक्रेन के एयर डिफ़ेंस को तोड़ देने की कोशिश में है। सूत्रों का कहना है कि रूसी सेना बाख़मोत पर कई तरफ़ से हमले कर रही है और वहां यूक्रेन की सेना के लिए हालात बहुत कठिन व गंभीर हो गए हैं।

यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा है कि हम पश्चिमी देशों से लंबी दूरी की मार करने वाले हथियार मांग रहे हैं और इन हथियारों को रूसी धरती के ख़िलाफ़ इस्तेमाल नहीं किया जाएगा बल्कि इन इलाक़ों पर इस्तेमाल किया जाएगा जो यूक्रेन के हैं और अलग होकर रूस से मिलना चाहते हैं।

इस बीच जर्मन चांसलर ने कहा कि टेलीफ़ोनी बातचीत में पुतीन ने उन्हें या जर्मनी कोई धमकी नहीं दी है मगर बातचीत से पता चला कि यूक्रेन युद्ध के बारे में दोनों के विचारों में बड़ा अंतर है।

यूक्रेन जंग तेज़ होने के साथ ही अमरीका ने कहा है कि वह यूक्रेन 2.2 अरब डालर की सहायता करने वाला है।

इस बीच इस्राईल के प्रधासनमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने कहा कि वे यूक्रेन को आयरन डोम एयर डिफ़ेंस सिस्टम देने पर विचार कर रहे हैं।