दुनिया

रूस ने यूक्रेन का बड़ा ड्रोन हमला नाकाम बनाया, यूक्रेन के 11 ड्रोन विमान मार गिराए गये!

रूसी रक्षामंत्रालय ने यूक्रेन की ओर से मास्को पर हमले के उद्देश्य से दो आत्मघाती ड्रोन विमानों की तबाही की सूचना देते हुए कहा कि सवस्तपोल में भी यूक्रेन के 11 ड्रोन विमान मार गिराए गये हैं।

रशा टूडे की रिपोर्ट के अनुसार मास्को पर ड्रोन हमलों की पुष्टि मास्को के मेयर और रूसी रक्षामंत्रालय की ओर से की गयी है। मास्को के मेयर के अनुसार हवाई रक्षा सिस्टम ने गुरुवार सुबह 4 बजे एक ड्रोन को कालोगा के क्षेत्र और दूसरे को केन्द्रीय राज्यमार्ग के ऊपर मार गिराया।

दोनों ड्रोन बारूदी पदार्थ से लैस थे। रिपोर्ट के अनुसार रूसी रक्षामंत्रालय ने एलान किया है कि स्वास्तोपोल में भी यूक्रेन का एक बड़ा हमला नाकाम बनाया गया है और 11 ड्रोन विमानों को इलेक्ट्रानिक युद्धक विमान सिस्टम द्वारा समुद्र में गिरा कर तबाह किया गया।

रूस ने यूक्रेन के हमलों के जवाब में एसयू-34 युद्धक विमानों द्वारा यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर बमबारी की है।