दुनिया

रूस ने तोपों, मिसाइलों और ईरान के शाहिद ड्रोन हमलों से यूक्रेन में बरपाया क़हर : रिपोर्ट

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ पर ड्रोन विमानों और मिसाइलों से बड़े हमले किए हैं जिसके नतीजे में कई बड़ी इमारतें गिर गईं और अनेक लोग हताहत भी हुए हैं।

रूस के इस नए हमले में इंफ़्रास्ट्रक्चर को नुक़सान पहुंचा है।

https://www.youtube.com/watch?v=VA-4d1WC0Gg

यूक्रेन की आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के अधिकारियों की तरफ़ से दावा किया गया कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ के अलावा ख़ारकीफ़, ख़ैरसून, मिकोलाइफ़ और ओदीसा पर मिसाइल फ़ायर किए गए।

कीएफ़ के मेयर का कहना है कि रूसी सेना ने 60 ड्रोन विमानों से हमला किया जिनमें से 36 को मार गिराया गया जबकि इस हमले में कम से कम पांच लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि राजधानी कीएफ़ में भीषण धमाकों की आवाज़ें गूंज रही हैं।

रूस के सैनिक सूत्रों का कहना है कि रूसी सेना ने ओरीख़ीफ़ शहर में यूक्रेनी सेना के हथियारों के भंडार को निशाना बनाया जबकि आवासीय इमारतों को निशाना बनाने का यूक्रेन के अधिकारियों का आरोप निराधार है।

इस बीच बाख़मोत से यह ख़बर आ रही है कि रूस अपनी समर्थक अर्ध सैन्य फ़ोर्स वागनर की मदद से इस शहर पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है। रूस की कोशिश है कि मंगलवार तक इस शहर पर क़ब्ज़ा हो जाए।

मंगलवार को रूस विजय दिवस मनाने जा रहा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की ने कहा कि जिस तरह दूसरे विश्व युद्ध में नाज़ियों को शिकस्त हुई उसी तरह यूक्रेन जंग में रूस को भी शिकस्त का मुंह देखना पड़ेगा।

ज्ञात रहे कि मास्को में क्रेमलिन हाउस पर दो ड्रोन विमानों से हमला किया गया था जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि रूस की तरफ़ से इस हमले के जवाब में भीषण हमला हो सकता है।

Zaid Ahmd 
@realzaidzayn
🇷🇺 : Missile launches from TU-22m3 bombers in the black sea. Reportedly heading towards #Odessa.

The second wave of missile strikes on the objects of the Armed Forces of Ukraine in Odessa
7 pieces of Tu-22m3 in the air!

Maimunka News
@MaimunkaNews
‼️🇷🇺💥🇺🇦🔥 The result of the Kh-22 missile’s arrival at the Ukrainian warehouse on the coast of the #Odessa region.

Siraj Noorani
@sirajnoorani
#Ukrainian media confirms the destruction of a warehouse of NATO-Ukrainian army equipment & weapons in #Odessa by #Russian high-precision strikes.

Russian forces hit the warehouses & positions of the UAF said Vladimir Rogov, chairman