दुनिया

रूस को आतंकवाद का समर्थक बताने वाला यूरोप ख़ुद मूर्खता का समर्थक है : मास्को

रूस के विदेशम मंत्रालय की प्रवक्ता ने यूरोपीय संसद में रूस विरोधी प्रस्ताव की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

बुधवार को यूरोपीय संसद में एक प्रस्ताव पारित हुआ है, जिसमें रूस को आतंकवाद का समर्थक बताया गया है।

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ख़ारोवा ने यूरोपीय संसद द्वारा रूस को आतंकवाद का समर्थन बताने के जवाब में यूरोपीय संसद को मूर्खता को समर्थक क़रार दिया।

ग़ौरतलब है कि 24 फ़रवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद, यूरोप और अमरीका ने रूस के ख़िलाफ़ कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे।

इन प्रतिबंधों के परिणाम स्वरूप, यूरोप में ऊर्जा संकट उत्पन्न हो गया और ईंधन के मूल्य अभूतपूर्व रूप से आसमान छूने लगे।

यूरोपीय संसद के रूस विरोधी प्रस्ताव की निंदा करते हुए ज़ख़ारोवा ने कहाः मैं एक प्रस्ताव देती हूं कि यूरोपीय संसद को मूर्खता के समर्थक के रूप में पहचाना जाए।

इससे पहले मैड्रिड में अपनी वार्षिक बैठक में नाटो संसदीय सभा ने यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण, रूस को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित किए जाने और एक विशेष अंतरराष्ट्रीय अदालत में उसके ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाए जाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था।