दुनिया

रूस के भीतर प्रशिक्षित आतंकवादियों को भेज रहा है अमरीका : रिपोर्ट

रूस की विदेशी खुफिया सेवा SVR का कहना है कि प्रशिक्षित आतंकवादियों को अमरीका द्वारा रूस के भीतर भेजा जा रहा है।

एसवीआर का कहना है कि विश्वसनीय प्रमाणों के अनुसार अमरीका की सेना आतंकवादियों को प्रशिक्षित करके रूस तथा कामनवेल्थ देशों में भेज रही है। रूस के अनुसार इनमें दाइश और अलक़ाएदा से संबन्ध रखने वाले आतंकवादी शामिल हैं।

रूस की विदेशी खुफिया सेवा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस संबन्ध में अमरीकी सेना, उत्तरी काकेशिया और मध्य एशियन लोगों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किये हुए है। इसी रिपोर्ट के अनुसार अमरीका ने पिछले साल जनवरी में लगभग 60 हज़ार आतंकवादियों को सैन्य प्रशिक्षण दिया था। इन आतंकवादियों को सीरिया में अमरीकी छावनी अत्तनफ में तैयार किया गया। यहां से सैन्य प्रशिक्षण देने के बाद उनको रूस और कुछ कामनवेल्थ देशों को भेजा गया।

रूस की विदेशी खुफिया सेवा SVR के अनुसार अमरीका के मन में रूस को नष्ट करने की जो मूर्खतापूर्ण सोच है उसको व्यवहारिक बनाने के लिए इन प्रशिक्षित आतंकवादियों को रूस भेजा जा रहा है। रूस का कहना है कि अमरीका का मानना है कि इस प्रकार के काम से वह अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है जबकि अगर देखा जाए तो एसे काम से स्वयं अमरीका, आतंकी गुटों के स्तर का हो चुका है। यह आतंकवादी रूस के भीतर विध्वंसक कार्यवाहियों के लिए भेजे गए हैं।

उल्लेखनीय है कि रूस की विदेशी खुफिया सेवा SVR इससे पहले भी यह बता चुकी है कि सीरिया में अमरीकी सैनिकों के माध्यम से आतंकवादियोंको प्रशिक्षित करके हमले करने के लिए यूक्रेने भी भेजा जा रहा है।