दुनिया

रूस और यूक्रेन ने यूक्रेन से अनाज के निर्यात की अनुमति देने के एक महत्वपूर्ण समझौते पर अर्दोगान और गुटेरेस की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये

रूस और यूक्रेन के अधिकारियों ने काला सागर के रास्ते यूक्रेन से अनाज के निर्यात की अनुमति देने के एक समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

जंग लड़ रहे दोनों पड़ोसी देश विश्व में सबसे ज़्यादा खाद्य पदार्थ निर्यात करने वाले देश हैं, लेकिन फ़रवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से काला सागर से निर्यात का रास्ता बंद हो गया था, जिससे दुनिया भर में खाने की चीज़ों का संकट पैदा हो गया और मंहगाई बढ़ गई।

इस बीच, तुर्की के शहर इस्तांबुल में तुर्क राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान और संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की उपस्थिति में यूक्रेन और रूस के अधिकारियों ने एक मिरर समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत यूक्रेन से काला सागर के ज़रिए अनाज का निर्यात हो सकेगा।

रूस का कहना है कि वह समुद्र के रास्ते अनाज की ढुलाई करने वाले मालवाहक जहाज़ों पर हमला नहीं करेगा।

समझौते के तहत यूक्रेन भी कुछ शर्तें मानने को तैयार हो गया है। उसे खाद्य पदार्थ ले जाने वाले जहाड़ों की जांच की अनुमति देनी होगी। जांच की ज़िम्मेदारी एक तीसरे देश तुर्की की होगी। जांच के दौरान यह देखा जाएगा कि कहीं हथियारों की सप्लाई तो नहीं की जा रही है।