दुनिया

रूस और अमेरिका की जंग अफ्रीका के देशों तक पहुँची : नाइजर और अफ्रीकी देशों के बीच भड़की युद्ध की चिंगारी : रिपोर्ट

अफ़्रीकी देश नाइजर में तख्ता पलट के बाद अफ्रीका के अंदर राजनैतिक गतविधियां बहुत तेज़ हो गयी हैं, नाइजेर फ्रांस की कॉलोनी रहा है, यह देश दुनियां का सातवा सबसे बड़ा यूरेनियम वाला देश है, सोना, हीरा और कोयले के यहाँ बड़े भण्डार हैं, फ्रांस के खिलाफ नाईजर में हुए तख्ता पलट में रूस का दखल देखने को मिल रहा है रूस की प्राइवेट आर्मी वेगनर लड़ाके यहाँ पहुँच गए हैं और उन्होंने तमाम अहम् ठिकानों पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है, इस घटनाक्रम से अमेरिका और फ्रांस को बड़ा झटका लगा है, जानकारी के मुताबिक अमेरिका और फ्रांस ने अपनी सेना को नाइजर के पडोसी देश में उतार दिया है, वहीँ रूस के जंगी जहाज़ भी नाइजर पहुँचने वाले हैं, इस बीच अफ्रीका ने 15 देशों के एक संगठन ने नाइजर के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है, नाइजेरिया ने युद्ध की शुरुवात कर दी है, अफ्रीका में भड़कने वाली इस जंग में एक तरफ रूस और उसके सहियोगी अफ़्रीकी देश हैं वहीँ अमेरिका और फ्रांस के साथ भी 15 अफ़्रीकी देश शामिल हो गए हैं

Sprinter
@Sprinter99800
Wagner representatives are reported to have arrived in Niger.

नाइजर और अफ्रीकी देशों के बीच भड़की युद्ध की चिंगारी

नाइजर के सेना जनरल ने अपने सैनिकों और देशवासियों को अफ्रीकी देशों के खिलाफ जंग के लिए तैयार रहने को कहा है।

नाइजर की सेना ने अपने देश में तख्तापलट कर दिया है और राष्ट्रपति को नजरबंद कर दिया है। इससे नाराज़ अफ्रीकी देशों ने नाइजर की सेना को एक हफ्ते के भीतर राष्ट्रपति को बहाल करने या फिर युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा था। एक हफ्ता होने को है मगर नाइजर की सेना ने ऐसा नहीं किया।

साथ ही अब नाइजर सैन्य शासन और नागरिक समाज समूहों ने मिलकर अफ्रीकी देशों से बड़ी जंग लड़ने को तैयार रहने का ऐलान कर दिया है।

नाइजर में सत्तारूढ़ सेना और नागरिक समाज समूहों ने देशवासियों से विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ और देश की आजादी के लिए लड़ने के के लिए कल गुरूवार को राजधानी में एकजुट होने का आह्वान किया था।

नागरिक समाज समूह एम62 के अंतरिम समन्वयक ने कहा कि हम सभी विदेशी बलों के तत्काल बाहर निकल जाने की बात कर रहे हैं। हम देश की संप्रभुता के लिए हर प्रकार की धमकी के खिलाफ लामबंद होंगे। देश की सेना ने लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को करीब एक सप्ताह पहले अपदस्थ कर दिया था।

पुतीन ने लिया बड़ा फ़ैसला, नाटो की बढ़ी धड़कनें

यूक्रेन के साथ पिछले क़रीब डेढ़ साल से जंग लड़ रहे रूस ने इस महायुद्ध के लिए अपने ख़ज़ाने का मुंह खोल दिया है। रूस ने साल 2023 के लिए अपने रक्षा ख़र्च को संशोधित करके उसे दोगुना कर दिया है। अब रूस का रक्षाख़र्च 100 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। यह उसके कुल सार्वजनिक ख़र्च का एक तिहाई है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने अपने एक बड़े फ़ैसले में रूस का रक्षा बजट को दोगुना कर दिया है। रूस ने यह ख़र्च ऐसे समय पर बढ़ाया है जब यूक्रेन युद्ध में ख़र्च लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे रूस की वित्‍तीय सेहत पर काफ़ी असर पड़ा है। वहीं रूस के इस ऐलान से नाटो देशों की टेंशन बढ़ गई है। साल 2023 के पहले 6 महीने में रूस ने मूल लक्ष्‍य के मुक़ाबले 12 प्रतिशत ज़्यादा रक्षा पर ख़र्च किया है। रूसी सरकार की योजना है कि कुल फंड का 17.1 प्रतिशत ‘नेशनल डिफेंस’ के लिए ख़र्च किया जाए। युद्ध में बढ़ते ख़र्च ने रूस की अर्थव्‍यवस्‍था को गति दिया है और औद्योगिक उत्‍पादन तेज़ी से बढ़ा है। हालांकि निर्यात कम होने की वजह से रूस का बजट घाटा बढ़कर 28 अरब डॉलर हो गया है। रूस अब रक्षा पर ज़्यादा ख़र्च कर रहा है जिससे उसका यह घाटा और अधिक बढ़ने जा रहा है। यूक्रेन युद्ध की वजह से रूस को स्‍कूल, अस्‍पताल और आधारभूत ढांचा परियोजनाओं पर ख़र्च को घटाना पड़ रहा है। रूस अब अपने हथियारों के निर्माण दर को बढ़ा रहा है। रूस के इस ऐलान से नाटो देशों की टेंशन बढ़ गई है। नाटो देशों के हथियारों का भंडार खाली हो रहा है। अमेरिका ने तो यूक्रेन को इसके लिए सुना भी दिया था। अब तक नाटो देश अरबों डॉलर के हथियारों की मदद कर चुके हैं। इस बीच रूसी अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया कि यूक्रेनी ड्रोन हमले में क्रीमिया प्रायद्वीप के पास केर्च जलडमरूमध्य में एक टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया है।

रूस की समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्रीमिया के प्रमुख के रूस द्वारा नियुक्त सलाहकार ओलेग क्रायचकोव ने कहा कि शुक्रवार देर रात केर्च शहर के निवासियों ने विस्फोटों की आवाज़ सुनी। अपनी ओर से, नोवोरोसिस्क के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र ने कहा कि तेज़ आवाज़ें रूस और क्रीमिया के बीच संकीर्ण समुद्री मार्ग, केर्च जलडमरूमध्य में यूक्रेनी सशस्त्र बलों द्वारा रूसी ध्वज वाले टैंकर पर हमले का परिणाम थीं। इसमें कहा गया, ‘एक टैंकर का इंजन कक्ष क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि इसके चालक दल सुरक्षित हैं। आपातकालीन स्थिति में दो टगबोट पहुंचीं।’ हमले के परिणामस्वरूप, वाहनों का यातायात अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था, लेकिन यह फिर से शुरू हो गया है। ज़ापोरीज़िया सैन्य-नागरिक प्रशासन के एक वरिष्ठ रूसी-नियुक्त अधिकारी व्लादिमीर रोगोव ने दावा किया कि यूक्रेन ने टैंकर को निशाना बनाने के लिए समुद्री ड्रोन का इस्तेमाल किया था। ग़ौरतलब है कि नौसेना ड्रोन, या समुद्री ड्रोन, छोटे, मानवरहित जहाज़ हैं, जो पानी की सतह पर या उसके नीचे काम करते हैं। कथित हमले पर यूक्रेन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

Sprinter
@Sprinter99800

France is not going to withdraw its military from Niger in the near future said the Minister for Europe and Foreign Affairs of France Catherine Colonna.

Sprinter
@Sprinter99800
The new chief of the General Staff, appointed by the rebels in Niger, was trained in the United States, RIA Novosti writes with reference to local media.

Sprinter
@Sprinter99800
🇲🇫🇳🇪 France will provide logistical and intelligence support to EKOVAS for the invasion of Niger.

The ultimatum that EKOVAS gave Niger expires allegedly at midnight local time

Sprinter
@Sprinter99800
🇳🇪🇳🇬
Nigerian Senator Shehu Sani is protesting, on behalf of a group of northern Nigerian governors, the plan to invade Niger.

Sani points out that seven Nigerian states border Niger and would undoubtedly suffer from the war.

J. C. Okechukwu
@jcokechukwu
A FEW HOURS after signing a defense agreement with Niger Republic’s new military government, the head of Wagner PMC, Yevgeny Prigozhin gave his take on the situation in Niger and the subregion, and said that he sees all these struggles as “liberating,” calling France and the collective west “thieves.” On the major problems that led to the coup in Niger, Prigozin said, “I will answer what the basis for the change of power in Niger is. The basis is the economy. The population of Niger has been driven to poverty for a long time. For example, a French company that mines uranium sold it in the market for $218 while paying Niger only $11 out of every $218 for it.”

He continues to unload on France and the west saying, “You can work with investors on a 50-50 or 30-70% basis, but it is impossible to return to the natives of the country, who were born in this country, who live in this country and who expect that the natural resources of this country belong to them, and which according to the constitution belong to them, only 5% of the wealth you receive from their land.”

Furthermore he said, “To cover up these financial crimes, the country has been infiltrated by huge number of terrorists. This huge number of terrorists, in theory, should be controlled by a huge number of different troops, funded by the UN (United Nations), the European Union, the Americans, the British and others. As a result, the population of Niger, who should be free and happy because of the economic opportunities that existed, was robbed, and kept in fear for decades to keep them silent .”

“To show that these thieves and looters are necessary on the territory of the state, I mean the western countries like France, the USA and so on, they sent their crowds of soldiers who did nothing but receive big budgets which were also misused in various levels. That is why the transformation (coup) in Niger was simply necessary,” he added.

Speaking further he stressed that “The power that was in alliance with Bazoum (the ousted Nigerien president) and his followers, simply covered up, allowing the coalition of people who looted the nation to be present on Niger soil. That’s all. So this is a liberation struggle, a liberation movement for the independence of this country, and May God grant them success,” he concluded.

Few days ago, before this exclusive interview, Prigozhin had admitted that Wagner PMC fighters were all set to help the local government in Niger, and report has it that they’ve already taken position in multiple locations within the country and beyond. So, as far as Prigozhin is concerned, this isn’t just business as usual for him. It’s a fight for liberation, and one about which he is undoubtedly passionate. Now, that’s a very dangerous dimension because, all items will most definitely be on the table.

See the full video of Prigozhin’s interview below. This war is not gonna be a child’s play, if it happens. We can definitely do without it. The wind of change is already in full swing and unstoppable, and I believe this is why they need a war. We can refuse to be tools. We can.

Hopefully Mr. TINUBU can see this & read up a little on Wagner’s history and be better advised on what to do, rather than rushing to war after a mere 7 days ultimatum – a war that could engulf the entire region? Who does that? Stuff like this only happen when the war has been planned longer than the so called 7 days, probably even before TINUBU became president. So, if this is the case, who has been busy planning for this war that African brothers are about to execute on African soil against African brothers? Is it possible that the voice of reason can tear through the obstinate, bloodthirsty, hegemonic stranglehold on our political elites and shred the blindfold over their eyes so they can see we’re being set up for a genocidal implosion of historic proportions, at a time when we should be sweating blood and water to uphold true freedom and self preservation on the continent?

Sprinter
@Sprinter99800
Chad said the country would not send troops to Niger

“No, Chad will not intervene militarily in Niger for a number of reasons,” Chadian Defense Minister Daoud Yaya Brahim said.

Earlier, the Economic Community of West African Countries (ECOWAS) announced the development of a plan for a possible military intervention in Niger.

According to Brahim, the people of Niger should choose the fate of their country on their own.