दुनिया

रूसी और आज़रबाइजानी राष्ट्रपतियों के बीच वार्ता, काराबाख़ में रूसी सैनिकों की मौत पर आज़रबाइजान ने खेद जताया!

आज़रबाइजान गणराज्य के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयोफ़ ने रूसी राष्ट्रपति विलादीमीर पुतिन से फ़ोन पर काराबाख़ में रूसी सैनिकों की मौत पर खेद जताया है।

स्पुतनिक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोफ़ ने आज़रबाइजान गणराज्य के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयोफ़ की रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत और काराबाख़ झड़प के दौरान रूसी सैनिकों की मौत पर उन्होंने माफ़ी मांगी और खेद जताया।

इस टेलीफोन बातचीत में रूसी राष्ट्रपति विलादिमीर पुतिन ने काराबाख़ के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने जैसे मामलों पर ज़ोर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, आज़रबाइजान गणराज्य के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयोफ़ ने रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतिन को आश्वासन दिया है कि रूसी सैनिकों की मौत की पूरी जांच होगी और इसमें शामिल लोगों को सज़ा दी जाएगी.

रूसी सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सेना की मौत में शामिल आज़रबाइजान के कमांडर को उसके पद से हटा दिया गया है और इसमें शामिल लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

आज़रबाइजान के राष्ट्रपति ने मारे गये रूसी सैनिकों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है।