उत्तर प्रदेश राज्य

रुपये न देने पर बेटे ने पिता का कान काट लिया!

संवाद न्यूज एजेंसी, असमोली (संभल)
============

संभल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव रूस्तमपुर न्यावली में बाइक खरीदने के लिए रुपये न देने पर बेटे ने पिता के साथ मारपीट की और इसी दौरान कान काट लिया। घायल पिता थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

रूस्तमपुर न्यावली गांव निवासी रामौतार की बेटी की शादी नौ अप्रैल को होनी है। शादी में उपहार के रूप में देने के लिए रामौतार ने बाइक निकाली थी। इस पर बेटे अतर सिंह ने भी बाइक निकालने की बात कही। बताते हैं कि शनिवार की सुबह में बाप-बेटे में इसी को लेकर विवाद हुआ और मारपीट होने लगी। इसमें अतर सिंह ने अपने पिता रामौतार के कान को मुंह से काट लिया।

घायल पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र में विवाद हुआ है। इसी दौरान बेटे ने अपने पिता के कान को काट लिया था। घायल पिता को अस्पताल भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।