रुड़की बेलडा गांव में सोमवार को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। उधर गांव में तनाव को देखते हुए अब भी पुलिस बल तैनात है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बवाल करने वाले 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि 13 लोगों गिरफ्तार किया गया है।
बवालियो पर सरकारी कार्य में बाधा डालने हत्या का प्रयास करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि युवक की मौत के मामले में भी गांव निवासी अमन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
ANI_HindiNews
@AHindinews
रुड़की (उत्तराखंड): संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की हत्या के बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी पर हमला किया। कई पुलिसकर्मी घायल हुए। (12.06)
अजय सिंह (एसएसपी, हरिद्वार) ने बताया, “दो पक्षों के बीच हुई विवाद में एक पक्ष के बेटे की मृत्यु हो गई थी उसमें पक्ष द्वारा हत्या की बात कही गई थी लेकिन जांच में पता चला कि ये सिर्फ ऐक्सीडेंट था। हमने फिर भी कहा कि आप थाने में आकर तहरीर दें। लेकिन भीड़ में शामिल जो कुछ अराजक तत्व थे उनकी कोशिश कुछ बवाल करने की थी। हमारे टीम पर पथराव हुआ जिससे हमारे सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल घायल हो गए। यहां पर 144 लागू कर दिया गया है अभी यहां शांति है। दो से ढाई दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। षड्यंत्र द्वारा ये किया गया है।