दुनिया

रिपब्लिकन पार्टी अब मर चुकी है, उसे दफ़्न कर दो : जाॅश हाॅले, रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर

रिपब्लिकन पार्टी के एक सीनेटर जाॅश हाॅले कहते हैं कि रिपब्लिकन पार्टी अब मर चुकी है।

अमरीका के मिसूरी राज्य से रिपब्लिकन सीनेटर जाॅश हाॅले ने 2022 के मिडटर्म एलेक्शन के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा है कि सीनेट में बहुमत हासिल करने में रिपब्लिकन पार्टी की विफलता के बाद इस पार्टी को या तो अपना नाम ही बदल देना चाहिए या फिर वह कोई नया काम करे। इस अमरीकी सीनेटर का कहना था कि रिपब्लिकन पार्टी मर चुकी है और अब उसको दफ़्न करने का समय है।

जाॅश हाॅले के अनुसार मिडटर्म चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को पराजय का मुंह देखना पड़ा है। पार्टी की प्राथमिकताओं को अमरीकी जनता का समर्थन हासिल नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि अमरीका में मिडटर्म चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की पराजय के बाद मिसूरी राज्य से रिपब्लिकन सीनेटर जाॅश हाॅले अब इस पार्टी के कड़े आलोचक बन चुके हैं।

ज्ञात रहे कि इन चुनावों में अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने सीनेट अर्थात अपर हाउस में बहुमत हासिल कर ली है।