राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ‘मोदी उपमान’ संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का अपमान करने का आरोप लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेताओं पर शनिवार को निशाना साधा और कहा कि ये नेता इस तरह के ‘‘बेतुके आरोप” लगाकर लोगों की बुद्धिमत्ता का ‘‘अपमान” कर रहे हैं। सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में सजा सुनाए जाने के मद्देनजर केरल की वायनाड संसदीय सीट से सांसद राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया।
राहुल गांधी को यह विडियो ज़रूर सुनना चाहिए
कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे कपिल सिब्बल जी समझा रहे हैं कि क्यों और किन परिस्थितियों में राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता रद्द होनी ज़रूरी है pic.twitter.com/o3jwQ7WFBN
— Manjinder Singh Sirsa (मोदी का परिवार) (@mssirsa) March 25, 2023