देश

#राहुल गांधी ने #RSS को ‘21वीं सदी के कौरवों’ का संगठन कहा-21वें सदी में भी कौरव हैं जो ख़ाक़ी हाफ़ पैंट पहनते हैं,इनके साथ 2-3 अरबपति खड़े होते हैं!

अंबाला/चंडीगढ़, नौ जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए इसके स्वयंसेवकों को ‘21वीं सदी के कौरव’ करार दिया और आरोप लगाया कि ये कभी ‘हर हर महादेव’ और ‘जय सिया राम’ नहीं कहते क्योंकि वे लोग भारतीय मूल्यों और तपस्या के विरुद्ध हैं।.

राहुल गांधी के नेतृत्व चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार शाम को अंबाला जिले में पहुंची। यहां पहुंचने के बाद एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा महाभारत की भूमि है। उन्होंने इस दौरान आरएसएस तथा सरकार पर निशाना साधा।

ANI Digital
@ani_digital

‘Kauravas’ of 21st century wear Khakhi half-pants and run ‘shakhas’: Rahul Gandhi takes jibe at RSS

ANI_HindiNews
@AHindinews

21वें सदी में भी कौरव हैं जो खाक़ी हाफ़ पैंट पहनते हैं और शाखा लिए होते हैं। इनके साथ 2-3 अरबपति खड़े होते हैं। नोटबंदी किसने लागू की? नोटबंदी, गलत GST पर साइन भले नरेंद्र मोदी ने किया हो लेकिन हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों ने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी