देश

राहुल गांधी ने लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन के बाद उन पर अदानी के साथ रिश्तों को लेकर फिर प्रहार किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन के बाद उन पर अदानी के साथ रिश्तों को लेकर एक बार फिर प्रहार किया है.

गांधी ने संसद परिसर में कहा कि आज की उनकी स्पीच से ‘सच्चाई’ का पता चलता है.

वे संसद भवन से निकलते वक़्त पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि क्या वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब से संतुष्ट हैं और क्या उन्होंने जो सवाल किए थे, उसके जवाब उन्हें मिल गए?

इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मैं संतुष्ट नहीं हूं और पीएम के बयान से सच्चाई का पता चलता है.

गांधी ने आरोप लगाया, ”उनकी स्पीच से सच्चाई का पता चलता है. अगर (अदानी) मित्र नहीं हैं, तो (पीएम) कहते कि ठीक है, इन्क्वायरी करवा देता हूं, लेकिन इन्क्वायरी की बात नहीं हुई.”

उन्होंने दावा किया, ”यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है. हिंदुस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर का मामला है. इसलिए प्रधानमंत्री को कह देना चाहिए कि ठीक है इन्क्वायरी करवाएंगे. यह बहुत बड़ा घपला है, लेकिन नहीं बोला. तो वे उन्हें ज़रूर बचाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं इसे समझता हूं.”

गांधी ने कहा, ”डिफ़ेंस इंडस्ट्रीज़ है, वहां कई शेल कंपनी हैं, बेनामी पैसा घूम रहा है, उसके बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा. इससे क्लियर है कि प्रधानमंत्री उनकी रक्षा कर रहे हैं. उन्हें प्रमोट कर रहे हैं.”