कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन के बाद उन पर अदानी के साथ रिश्तों को लेकर एक बार फिर प्रहार किया है.
गांधी ने संसद परिसर में कहा कि आज की उनकी स्पीच से ‘सच्चाई’ का पता चलता है.
वे संसद भवन से निकलते वक़्त पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि क्या वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब से संतुष्ट हैं और क्या उन्होंने जो सवाल किए थे, उसके जवाब उन्हें मिल गए?
इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मैं संतुष्ट नहीं हूं और पीएम के बयान से सच्चाई का पता चलता है.
गांधी ने आरोप लगाया, ”उनकी स्पीच से सच्चाई का पता चलता है. अगर (अदानी) मित्र नहीं हैं, तो (पीएम) कहते कि ठीक है, इन्क्वायरी करवा देता हूं, लेकिन इन्क्वायरी की बात नहीं हुई.”
#WATCH | I'm not satisfied with (PM's speech). No talk about inquiry happened. If he (Gautam Adani) is not a friend then he (PM) should have said that inquiry should be conducted. It's clear that the PM is protecting him (Gautam Adani): Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/uJ8Icuqqr3
— ANI (@ANI) February 8, 2023