देश

राहुल गांधी ने कहा-दिल्ली की सरकार उद्योगपतियों के लिए काम करती है, हमारी सोच है कि सरकार को ग़रीब, कमजोज़ोर लोगों के लिए काम करना चाहिए!

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को मैसूर में महिलाओं से जुड़ी गृह लक्ष्मी योजना को लॉन्च किया.

इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने दो हज़ार रुपये सरकार की ओर से जमा करवाए जाएंगे. ये

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वो करती है.

राहुल गांधी के मुताबिक ये ‘दुनिया में महिलाओं के लिए सबसे बड़ा डायरेक्ट बेनेफिट कार्यक्रम है.’

राहुल गांधी ने कहा, “दिल्ली की सरकार उद्योगपतियों के लिए काम करती है. हमारी सोच है कि सरकार को गरीब, कमजोर लोगों के लिए काम करना चाहिए.”

कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपना अनुभव साझा किया.

राहुल गांधी बोले, ”इस यात्रा के दौरान मैं महिलाओं से मिला था, महंगाई होती है तो चोट महिलाओं को लगती है. हजारों महिलाओं ने मुझसे कहा कि वो महंगाई सह नहीं पा रही हैं.”

राहुल गांधी ने कहा, ”बड़ा से बड़ा पेड़ होता है. पेड़ जड़ के बगैर खड़ा नहीं हो सकता. अगर जड़ मज़बूत होती है तो कितनी भी बड़ी आंधी आए तो पेड़ टूटता नहीं है, गिरता नहीं है”

राहुल बोले, ”कोई इमारत बनती है, तो नींव के बिना इमारत खड़ी नहीं हो सकती. जितनी मज़बूत नींव होगी, उतनी ही मज़बूत इमारत होती है. जैसे पेड़ जड़ के बिना खड़ा नहीं हो सकता, वैसे कर्नाटक महिलाओं के बिना खड़ा नहीं हो सकता. महिलाएं कर्नाटक की जड़ हैं. जैसे पेड़ की जड़ दिखती नहीं हैं, वैसे आप आगे नहीं आती हैं पर आप कर्नाटक की शक्ति हैं.”