देश

राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए वायनाड सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार किया, कहा….

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए वायनाड सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार किया है.

उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यह पहली बार है कि मैं किसी सार्वजनिक सभा में अपनी बहन के लिए प्रचार करने आया हूँ. आमतौर पर मेरी बहन मेरे लिए चुनाव प्रचार करती है. मेरे पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चुनाव में भी मेरी बहन ने ही मेरा प्रचार किया था.”

“मेरी बहन ने मेरी मां और पिता के लिए भी चुनाव प्रचार किया है. वह हमेशा से प्रचारक रही है और उसने कभी भी चुनाव नहीं लड़ा है.”

राहुल गांधी कहते हैं, “इससे आपको उनके व्यक्तित्व के बारे में पता चल गया होगा. अब, इस जनसभा में मेरे सामने एक विकल्प यह है, कि मैं या तो एक राजनीतिक भाषण दूं या फिर वह भाषण दूं जो मैं अपने परिवार के सदस्य को देना चाहूंगा.”

“मैं आप सब से वैसे ही बात करूंगा जैसे मैं अपनी माँ, अपने पिता, या अपनी बहन से करता हूँ. मैं ऐसा भाषण देना चाहूंगा जिससे आपको उम्मीदवार के बारे में थोड़ा बहुत पता चले.”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं. उन्होंने 23 अक्टूबर को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल कर दिया.

ये सीट पहले उनके भाई राहुल गांधी के पास थी. उन्होंने दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा था. वायनाड और रायबरेली. अब पार्टी ने उनकी बहन प्रियंका गांधी के चुनावी डेब्यू के लिए वायनाड सीट को चुना है.