देश

राहुल गांधी ने अदानी मामले पर फिर सवाल उठाए, अदानी जी ने बीजेपी को पिछले 20 साल में कितने पैसे दिए हैं, मॉरीशस में जो शेल कंपनयां हैं वे किसकी हैं?

कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज एक शॉर्ट वीडियो डाला है, जिसमें राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते नजर आ रहे हैं.

इस पोस्ट में लिखा गया है, “प्रधानमंत्री जी, सवाल पूछे काफ़ी दिन हो गए! आपका जवाब अभी तक नहीं आया, इसलिए फिर से दोहरा रहा हूं. नरेंद्र मोदी जी का क्या रिश्ता है? 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं? क्या अदानी ग्रुप को बचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई को ऑर्डर दिया गया, किसके कहने पर?”

उन्होंने पूछा, “फॉरेन ट्रिप पर आप और अदानी जी एक साथ कितने बार गए? और अदानी जी ने बीजेपी को पिछले 20 साल में कितने पैसे दिए हैं. मॉरीशस में जो शेल कंपनयां हैं वे किसकी हैं और क्या ये काम अदानी जी फ्री में कर रहे हैं.”

राहुल गांधी कह रहे हैं कि वो सवाल पूछना बंद नहीं करेंगे. उन्हें सवाल पूछने से डर नहीं लगता.

“वे मुझे डिसक्वालिफाई करके, मुझे धमका कर, जेल में बंद कर चुप करा देंगे. ऐसा नहीं होगा, मेरी ये हिस्ट्री नहीं रही है.”

पिछले दिनों मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

इसके बाद कांग्रेस और राहुल गांधी ने मोदी सरकार और बीजेपी के ख़िलाफ़ अपने हमले और तेज कर दिए हैं