बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बीदर में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर ज़ुबानी हमला बोला. उन्होंने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया.
अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस वालों के बयान देखो. इन लोगों के पास विजय का कोई सूत्र नहीं बचा. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है. क्या नारे लगा रहे हैं, मोदी तेरी कब्र खुदेगी. ये आप पार्टी वाले कहते हैं मोदी तुम मर जाओ. अरे भई, आपके कहने से क्या होगा. ऐसा कहने से ईश्वर आपकी नहीं सुनेगा. 130 करोड़ की जनता मोदी जी की लंबी आयु के लिए प्रार्थन कर रही है.
#WATCH | The level of Congress is falling day by day under Rahul Gandhi's leadership. These people are raising slogans 'Modi teri kabar khudegi' and AAP say 'Modi Tu Mar Ja' but God will not listen to you as people of the country are praying for PM Modi's long life: Union HM pic.twitter.com/uLsKglWhnd
— ANI (@ANI) March 3, 2023