देश

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है : अमित शाह

बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बीदर में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर ज़ुबानी हमला बोला. उन्होंने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया.

अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस वालों के बयान देखो. इन लोगों के पास विजय का कोई सूत्र नहीं बचा. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है. क्या नारे लगा रहे हैं, मोदी तेरी कब्र खुदेगी. ये आप पार्टी वाले कहते हैं मोदी तुम मर जाओ. अरे भई, आपके कहने से क्या होगा. ऐसा कहने से ईश्वर आपकी नहीं सुनेगा. 130 करोड़ की जनता मोदी जी की लंबी आयु के लिए प्रार्थन कर रही है.

उन्होंने कहा, “सुन लीजिए कांग्रेस वालों, राहुल गांधी जी ने चाहे जो सपना दिया हो आपको, सिद्धरमैया जी भी सुन लें, डीके शिव कुमार भी सुन लें, जितना कीचड़ मोदी जी पर उछालोगे, कमल उतना खिलकर बाहर आएगा. कमल का तो स्वभाव ही है, कीचड़ के बीच में सुगंध फैलाने का.”

अमित शाह ने इस दौरान पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी को मिली जीत का भी ज़िक्र किया और पूर्वोत्तर की जनता को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा, “पूर्वोत्तर के लिए कहा जाता था कि वहां भारतीय जनता पार्टी की एंट्री नहीं हो सकती. वहां दूसरी बार तीनों जगह पर एनडीए और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. मोदी जी का जादू चाहे, उत्तर पूर्व हो, चाहे गुजरात हो, चाहे उत्तर प्रदेश हो, चाहे कर्नाटक हो, हर जगह सर चढ़कर बोलता है.”