भुवनेश्वर/कोहिमा, 26 मार्च (भाषा) कांग्रेस की ओडिशा इकाई ने पार्टी नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के विरोध में रविवार को राज्यभर में ‘सत्याग्रह’ किया।.
वहीं, पार्टी की नगालैंड इकाई ने भी रविवार को राहुल की अयोग्यता के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता दिखाती है कि आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जबकि ‘चोर’ खुलेआम घूमते रहेंगे।
Bihar Youth Congress
@IYCBihar
सत्य की आवाज
@RahulGandhi
जी की संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ किशनगंज जिला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजाद साहेब के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किशनगंज के पश्चिम पाली चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
सत्य की आवाज @RahulGandhi जी की संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ किशनगंज जिला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजाद साहेब के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किशनगंज के पश्चिम पाली चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/zP7JilOLZA
— Bihar Youth Congress (@IYCBihar) March 26, 2023
.@RahulGandhi पर केस का विरोध करते हुए उत्तरप्रदेश कांग्रेस के नेता @Narwal_inc @SChaudharyINC ने राहुल गांधी के निवास पर किया विरोध प्रदर्शन।@INCUttarPradesh @priyankagandhi pic.twitter.com/3tA5vPnilr
— Dinesh Kumar (@DineshRedBull) March 23, 2023
लोकसभा से राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में आज शामगढ में युवा कांग्रेस द्वारा जोरदार नारेबाजी करते हुवे विरोध प्रदर्शन कर प्रधनमंत्री का पुतला दहन किया गया।@IYC @srinivasiyc @IYCMadhya @jitupatwari @VikrantBhuria pic.twitter.com/dLCT8GHE93
— Shoquat Mansoori (@shoquatmansoori) March 25, 2023