देश

राहुल गांधी आज गुजरात के सूरत और राजकोट ज़िले में पहुंचेंगे

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सोमवार को गुजरात के सूरत और राजकोट ज़िले में पहुंचेंगे.

गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान होने जा रहे हैं.

गुजरात में बीजेपी पिछले ढाई दशकों से सत्ता में बनी हुई है. कांग्रेस यहां मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है.

पिछले ढाई महीनों में राहुल गांधी की ये दूसरी गुजरात यात्रा होगी. हालांकि, चुनाव प्रचार के लिए वह पहली बार गुजरात पहुंच रहे हैं.

राहुल गांधी अपनी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं जो अब तक छह राज्यों और 31 ज़िलों से होकर गुज़र चुकी है.