विशेष

राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, केजरीवाल और #INDIAAllianc के सारे नेता समर्थक सावधान रहें, वजह जानिये क्यों?

Surendra Rajput ‏
@ssrajputINC
राहुल गांधी जी अखिलेश यादव जी तेजस्वी यादव जी उद्धव ठाकरे जी केजरीवाल जी और #INDIAAllianc के सारे नेता समर्थक सावधान रहें।
“डीप फेक” पर हम लगातार चेता रहे हैं । वीडियो और फ़ोटो कुछ सेकंड में बनकर ऐसे चलेंगे की आप कहते रहिएगा यह डीप फेक हैं मगर तब तक वह लाखों लोगों तक पहुँच चुकेगा ।

यह इलेक्शन सिर्फ नेताओं की ख़रीद-फ़रोख़्त तक सीमित नही है । सिर्फ सरकारी एजेंसियों के छापे और कार्यवाही पर नही टिका है । भयंकर प्रचार और अकूत दौलत से यह चुनाव सिर्फ नही पलटा जा सकता है । इसमें सारे झूठ,भरम,षड्यंत्र,प्रपंच की भरमार होने जा रही है । कौन इधर है, कौन उधर,पता नही,क्या सच है क्या झूठ,इसका अंतर मुश्किल हो जाएगा ।

डीप फेक से निर्मित वीडियो,फ़ोटो की भरमार होगी । आपके सामने राहुल गांधी हाथ हिलाकर लोगों का स्वागत कर रहे होंगे और ठीक उसी पल सोशल मीडिया में डीप फेक से राहुल के हाथ मे कोई भी झंडा,कोई भी नारा उछालकर चरित्रहनन शुरू हो जाएगा ।

यहां फिर कह रहे हैं कि राहुल फिर भी बच जाएंगे,क्योंकि पांचों वर्ष वह लोगों में इतना निकले हैं कि उनपर झूठ जल्दी चपक नही पाएगा । मगर बाकी लीडर, जो अपने राज्यों से अलग कम गए हैं, उनपर कोई भी झूठ चिपका दिया जाएगा ।

नेता बैठा होगा,भले ही श्रद्धांजलि देने गया हो । डीप फेक के इस्तेमाल से उसके सामने तरह तरह के खाने, हांडी गोश्त,मेवा वगैरह,सब रख दिया जाएगा । वही तस्वीर लीडर के समर्थक भी सच मानकर चलाएंगे और अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मारेंगे ।

हम डीप फेक को लेकर बहुत सतर्क हैं । काम भी कर रहे हैं । कुछ लोग हैं, जो बहुत ज़्यादा काम कर रहे हैं मगर कोई यह समझे तब न,रास्ता बड़ा संकरा होता जा रहा है । सब दिखकर भी लगता है क्या करें,किसके लिए करें,जब रेत में सर घुसा हुआ है, तो क्या दिखाएं उस विशाल पक्षी को….

डीप फेक,AI सब आधुनिक युद्ध का हथियार हैं । जो इसका इस्तेमाल नही जानेगा,मुँह के बल गिरेगा ।
हम सिर्फ किस्से कहानी नही लिखते दोस्त,नज़र रखते हैं उस दुनिया पर भी,जो हमे मुट्ठी में करने को बेताब हैं, जिसे हमें भी मुट्ठी में करना है । समझ लीजिए कि डीप फेक बहा ले जाएगा अगर किसी ने अपना सब कुछ जनता के सामने खोलकर न रख दिया हुआ राहुल की तरह… झुलसेंगे राहुल भी मगर दूसरों से थोड़ा कम…

यह इसलिए लिख दिया कि आप भी जान लीजिए,हम पहले ही सतर्क कर रहे थे । अनजान नही थे अपने दुश्मन से और उसके हथकंडों से,समझ भी थी लड़ने को बस कोई साथ नही था….
#hashtag #हैशटैग
@kidwai_hafeez