नई दिल्ली: ऑल इण्डिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को अपने सामने हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है,और चुनाव लड़ने का चैलेंज किया है।
@RahulGandhi Welcome to Charminar, a symbol of my city's Musi tehzeeb. Since you & @amitshah are so fixated on Charminar,I invite you two to contest from here & let the people show you who best represents our composite culture.
PS: janeu or no janeu, all are welcome in Hyderabad— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 20, 2018
असदउद्दीन ओवैसी ने कहा है कि दस वर्ष पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हैदराबाद का दौरा कर चारमीनार का निरीक्षण किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि वे हैदराबाद को मजलिस मुक्त करेंगे। ओवैसी ने कहा है कि मेरी दोनों नेताओं से चुनौती है कि वे आगामी चुनाव में हैदराबाद से कांटेस्ट करें।
Shiv Sena is scared of PM Modi & to cover up their cowardice they have devised this new theory of only writing editorials. My request to them is to stop writing editorials & leave the Modi & Fadnavis govt. I can prove to you that my ancestors are from India: Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/7WUlGlbHQ7
— ANI (@ANI) October 20, 2018
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने ओवैसी के बारे में कहा था कि मुगलों का राजा बाबर अफगाणिस्तान का था, यदि बाबर ओवैसी के पूर्वज हैं तो वे अफगाणिस्तान जाएं। इस पर ओवैसी ने जवाब में कहा है कि हमारे पूर्वज भारत से हैं और मैं भारतीय हूं।
شیوسیناکو اسدالدین اویسی کا چیلنج
Asaduddin Owaisi Dares Shiv-Sena to Come-out From NDA pic.twitter.com/YQGE41eySH— News18 اردو (@News18Urdu) October 20, 2018
जहां कहीं भी जाओगे, वहां मुस्लिम ग्रेव यार्ड दिखाई देंगे, यह संस्कृति की पहचान है। AIMIM के अध्यक्ष ने राम मंदिर निर्माण के बारे में चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि हम भी देखेंगे, आप किस तरह निर्माण करेंगे।