आईपीएल के 11 वें सीज़न में अपनी गेंदबाज़ी का कमाल दिखाने वाले युवा प्रतिभाशाली राशिद खान ने क्रिकेट दुनिया अपने झण्डे गाड़ दिये हैं,और अपनी क़ाबिलियत को साबित कर दिया है,राशिद की प्रतिभा को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और महान स्पिनर शेन वार्न ने भी खूब सराहा है,और जमकर तारीफ करी थी।
राशिद ने सचिन तेंदुलकर के उनकी तारीफ में ट्वीट को देखा वह काफी हैरान हो गए थे और 1-2 घंटे तक सोचते रहे कि क्या जवाब दें। राशिद ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस 19 वर्षीय क्रिकेटर ने आईपीएल के 11वें सीजन में कुल 21 विकेट लिए।
जब राशिद ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ क्वॉलिफायर-2 में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की, तो दुनिया भर के दिग्गजों ने उनकी सराहना की। गॉड ऑफ क्रिकेट के ट्वीट के बाद राशिद हैरान हो गए थे। राशिद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘जब मैं टीम बस में चढ़ रहा था, तब मेरे एक दोस्त ने मुझे उस ट्वीट (सचिन के ट्विटर) का स्क्रीनशॉट भेजा। मैं उसे देखकर काफी हैरान हो गया था। मैं 1-2 घंटे तक सोच रहा था कि क्या जवाब दूं लेकिन फिर मैंने रिप्लाई दिया।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पूरे अफगानिस्तान ने सचिन के ट्वीट को देखा होगा। सचिन सर अफगानिस्तान में काफी फेमस हैं और सभी यह देखकर हैरान थे कि उन्होंने मेरी इतनी तारीफ की है। उनके ऐसे बयान ही युवाओं को प्रेरणा देते हैं।’
राशिद खान के हर गतिविधि को उनके देश में लोग फॉलो करते हैं और अफगानिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देने में उनका बड़ा योगदान माना जाता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने देश में भारत के शीर्ष क्रिकेटरों जैसा सम्मान पाते हैं तो उन्होंने शर्माते हुए कहा, ‘जितना मुझे पता है, अपने देश के राष्ट्रपति के बाद, हो सकता है कि मैं अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा लोकप्रिय व्यक्ति हूं।’
19 साल के राशिद ने आईपीएल के इस सीजन में भारत ही नहीं, दुनिया के शीर्ष क्रिकेटरों के विकेट झटके जिनमें एबी डि विलियर्स, विराट कोहली और एमएस धोनी भी शामिल रहे।