खेल

राशिद खान को ICC ने ईद से पहले दिया ये बड़ा तोहफा-बन गए हैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बॉलर

नई दिल्ली: आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद राशिद खान को दुनियाभर में चमका दिया है,भले ही फाइनल में राशिद खान की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई हो लेकिन राशिद खान ने सेमीफाइनल में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था।

आईपीएल के 11 वे संस्करण में चेन्नर्इ सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।

बेशक इस हार से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी बेहद दुखी हैं, लेकिन लेग स्पिनर राशिद खान को खिताबी शिकस्त मिलने के अगले ही दिन एक बहुत बड़ा तोहफा मिला है।

दरअसल, मुंबई में सोमवार को आईसीसी के सालाना अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में राशिद खान को साल का सर्वश्रेष्ठ टी—20 गेंदबाज चुना गया है।

राशिद को यह अवार्ड सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने प्रदान किया है। राशिद खान इस अवार्ड को पाकर बेहद खुशी हैं और इससे उन्हें चेन्नई से मिली हार से बाहर निकलने का भी मौका जरूर मिलेगा।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। जवाब में शेन वॉटसन की नाबाद 117 रन की पारी की बदौलत चेन्नई ने 18.3 ओवर में 179 रन बनाकर आठ विकेट से खिताबी जीत दर्ज की थी