नई दिल्ली: आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद राशिद खान को दुनियाभर में चमका दिया है,भले ही फाइनल में राशिद खान की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई हो लेकिन राशिद खान ने सेमीफाइनल में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था।
आईपीएल के 11 वे संस्करण में चेन्नर्इ सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।
बेशक इस हार से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी बेहद दुखी हैं, लेकिन लेग स्पिनर राशिद खान को खिताबी शिकस्त मिलने के अगले ही दिन एक बहुत बड़ा तोहफा मिला है।
And the T20 Bowler of the year goes to Rashid Khan! #CEATCricketAwards pic.twitter.com/eatcVXmd5V
— CEAT TYRES (@CEATtyres) May 28, 2018
दरअसल, मुंबई में सोमवार को आईसीसी के सालाना अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में राशिद खान को साल का सर्वश्रेष्ठ टी—20 गेंदबाज चुना गया है।
It’s a star-studded evening at the #CEATCricketAwards! pic.twitter.com/s5EbJTZiC7
— CEAT TYRES (@CEATtyres) May 28, 2018
राशिद को यह अवार्ड सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने प्रदान किया है। राशिद खान इस अवार्ड को पाकर बेहद खुशी हैं और इससे उन्हें चेन्नई से मिली हार से बाहर निकलने का भी मौका जरूर मिलेगा।
India vs Afghanistan – celebration of the test match to come soon #CeatAwards2018 pic.twitter.com/KlAwltleIB
— Harsh Goenka (@hvgoenka) May 28, 2018
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। जवाब में शेन वॉटसन की नाबाद 117 रन की पारी की बदौलत चेन्नई ने 18.3 ओवर में 179 रन बनाकर आठ विकेट से खिताबी जीत दर्ज की थी