मनोरंजन

रामायण के श्री राम की भाभी, मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम गोविल का निधन हो गया!

मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम गोविल का शुक्रवार की रात निधन हो गया. वो 78 साल की थीं.

बीबीसी की सहयोगी पत्रकार सुप्रिया सोगले से उनके बेटे होसांग गोविल ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हुई.

शुक्रवार रात पौने नौ बजे के क़रीब उन्हें लगातार दो कार्डियक अरेस्ट आए.

उन्होंने साल 1947 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. उनका टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ 1972 से 1993 के बीच बहुत प्रसिद्ध हुआ था.

पिछले कुछ समय से वो यूट्यूब पर तबस्सुम टॉकीज़ नाम का भी अपना एक प्रोग्राम चलाती थीं.

Samir Abbas
@TheSamirAbbas
मशहूर अभिनेत्री रहीं तबस्सुम गोविल अब इस दुनिया में नहीं रही. 78 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया है. ख़ुदा उन्हें जन्नत नसीब करे

Sudhakar Shrangare
@mpsshrangare

मधुर हास्य हरपले! तबस्सुम गोविल यांच्या निधनाने दूरदर्शनच्या काळातील आनंदी चेहरा हरपला आहे. 20 पेक्षा अधिक चित्रपटांमध्ये अभिनय आणि ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ या टीव्ही शोमधून तबस्सुम यांनी रसिकांना आपलेसे केले होते. भावपूर्ण श्रद्धांजली!