उत्तर प्रदेश राज्य

रामपुर लोकसभा सीट पर सपा के प्रत्याशी मौलाना (ईमाम) मोहिब्बुल्लाह नदवी ने बीजेपी उम्मीदवार को 87434 वोटों से हराया!

रामपुर लोकसभा सीट पर सपा के प्रत्याशी मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी चुनाव जीत गए हैं। उनकी बीजेपी प्रत्याशी से सीधी टक्कर रही। मतगणना शुरू होने के साथ ही सपा प्रत्याशी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी। मतगणना के आखिरी चरणों में उन्होंने बीजेपी से 112735 वोटों की बढ़त बना ली।

उन्हें 24 वे राउंड में 458166 वोट मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी को 345431 मत प्राप्त हुए। बसपा के जीसान खां को 70262 वोट मिले। रामपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले ही चरण में मतदान हुआ था। लंबे इंतजार के बाद अब रामपुरवासियों को नया सांसद मिलने की घड़ी आ गई।

मंगलवार को डूंगरपुर स्थित मंडी समिति में सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। रामपुर लोकसभा सीट के लिए छह प्रत्याशियों ने ताल ठोंकी थी। जिसमें भाजपा से घनश्याम सिंह लोधी, सपा से मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी, बसपा से जीशान खां, माइनोरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी से अरशद वारसी और निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद प्राचा व शिव प्रसाद शामिल हैं।

रामपुर लोकसभा सीट के 17,31,836 मतदाताओं में से 9,65,514 (55.85 प्रतिशत) ने अपने मत का प्रयोग किया था। वैसे सभी पार्टियों के समर्थक अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे।