https://youtu.be/yiIAg2ZvuvA
रामनवमी से शुरू हुई हिंसा की घटनाएं शांत नहीं हो रही हैं। रविवार यानी आज फिर जमशेदपुर में दो पक्षों में हिंसा हुई। जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर में रविवार को दो गुटों के बीच पथराव हो गया। एएसएसपी प्रभात कुमार ने कहा, स्थिति नियंत्रण में है। जो जमा हुए थे उन्हें घर भेज दिया गया है। पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है, रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी तैनात है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
झारखंड के जमशेदपुर में हुनूद का नंगा नाच, हिंसा और आगजनी, कई वाहन क्षतिग्रस्त, कई दुकानों में आग, मस्जिद में तोड़फोड़, इलाके में धारा 144 लागू…https://t.co/2J1ehL4Sj0
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) April 9, 2023
हिंसा के बाद प्रशासन ने रविवार शाम इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी। उन्होंने कहा कि दो दुकानों और एक ऑटो रिक्शा को युद्धरत समूहों ने आग के हवाले कर दिया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। झारखंड के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Muslim Spaces
@MuslimSpaces
झारखंड: जमशेदपुर में रविवार को शास्त्री नगर मे एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर हिंदूवादी संगठन भड़क उठे और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया!! इसके बाद देखते ही देखते सांप्रदायिक हिंसा शुरू हो गई!! जिसके बाद उग्र भीड़ ने पत्थर बाजी की और आगजनी भी की!!
Khalid
@Journo_Khalid
झारखण्ड : जमशेदपुर मे साम्प्रदायिक तनाव आगजनी।
कई मुस्लिम दुकानों को हिन्दुत्ववादी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया।
धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर हिंदूवादी संगठन भड़क उठे सांप्रदायिक हिंसा शुरू हो गई!
पुलिस के सामने ही भीड़ मुसलमानों को गालियां दे रही पुलिस तमाशबीन बनी रही।
पुलिस ने बताया कि इलाके में शनिवार रात से ही तनाव है, एक स्थानीय संगठन के सदस्यों ने देखा कि रामनवमी के झंडे पर मांस का एक टुकड़ा चिपका है तो ऐसे कई संगठनों ने विरोध किया और पुलिस से 24 घंटे के भीतर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। रविवार शाम को स्थिति उस समय हिंसक हो गई जब एक दुकान में आग लगा दी गई और दोनों ओर से ईंट-पत्थरबाजी शुरू हो गई।
झारखंड के जमशेदपुर में
धार्मिक झंडे में मांस का टुकड़ा बांधने को लेकर बवाल..दो पक्षों के बीच में जमकर पत्थरबाजी हुई । हिंसा और आगजनी में कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए। कई दुकानों भी आग लगा दी गई…5-6 पुलिसकर्मी हुए घायल.. इलाके में लगाई गई धारा 144. pic.twitter.com/BPuNzbo8an— SYED SHOEB (@SyedSho43211335) April 9, 2023