उत्तर प्रदेश राज्य

रामनवमी के दिन हिन्दू महासभा के नेता संजय, जितेंद्र, सौरभ और अजय ने गोकशी की प्लानिंग बनाई थी, शानू पकड़े गए इमरान और शानू!

Sachin Gupta
@sachingupta787
UP के आगरा में रामनवमी के दिन गोकशी हुई। 2 आरोपी इमरान और शानू पकड़े गए।

खुलासा हुआ कि अखिल भारत हिन्दू महासभा के नेता संजय जाट, जितेंद्र कुशवाहा, सौरभ शर्मा और अजय ने गोकशी की प्लानिंग बनाई थी। दिन भी रामनवमी का तय किया।

मकसद था अपने विपक्षी 4 मुस्लिम लोगों को फंसाना। इसके लिए हिंदू नेताओं ने कुछ मुस्लिम लड़के हायर किए और उनसे गाय का बछड़ा कटवा दिया। फिर हिंदू नेता खुद मौके पर पहुंच गए, हंगामा करने लगे और अपने प्रतिद्वंदियों पर FIR भी करवा दी।

पुलिस ने गहनता से जांच की और हिंदू नेताओं के नापाक मंसूबों की पोल खोल दी। अब इन पर FIR हो गई है, गिरफ्तारी बाकी है।

(फोटो में इमरान/शानू हैं)

الشيخ محمد عزيز 🇮🇳 ❤️
@Shabbir07540291
Replying to
@sachingupta787
हिंदू महासभा वाले ये बताए की गाय माता है भी या नही
और अगर है तो माता को काटने का प्लान कैसे बनाया?
गाय माता क्या सिर्फ एक दिखावा है ,मैं ऐसे बहुत सारे गौ रक्षकों के नाम बता सकता हूं जो 5,10 हजार रूपए लेकर
गाय से भरा हुआ ट्रक छोड़ देते है फिर 5,10 हजार मिलने पर गाय कटे या कुछ भी

𝕤𝕙𝕒𝕙 𝕥𝕪𝕒𝕘𝕚
@SHAHTyagi6
Replying to
@sachingupta787
हम मुसलमानों को बड़ा चौकन्ना रहे हैं साजिस चारों तरफ चल रही है कहीं नाम पूछ कर मारते हैं कहीं गौ तस्कर बताकर मारते हैं कहीं आतंकवादी बताकर मारते हैं कहीं पत्थर बाज बताकर मारते हैं लेकिन एक ही हिम्मत है वह है अल्लाह जो हमें लेकर आगे बढ़ते हैं