देश

रामचरितमानस पर विवाद मामले में बीजेपी का मंत्री क़ुरआन पाक को बेवजह बीच में ले आया, कहा-क़ुरान को लेकर कोई कुछ नहीं बोलता!

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह की कथित विवादित टिप्पणी पर सवाल उठाए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जैसे भागवत गीता हिंदुओं का पवित्र ग्रंथ है वैसे ही क़ुरान मुस्लिमों का पवित्र ग्रंथ है. क़ुरान को लेकर कोई कुछ नहीं बोलता क्योंकि सर तन से जुदा कर दिया जाता है. हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ के खिलाफ बोलना आज के समय में फैशन बन गया है.”

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए चंद्रशेखर ने दावा किया था कि “दलितों, पिछड़े वर्गों और महिलाओं को शिक्षा से वंचित रखने की बात कर रामचरितमानस और मनुस्मृति समाज में नफरत फैलाते हैं.”

चंद्रशेखर की टिप्पणी के बाद बिहार में सत्ताधारी गठबंधन के भीतर भी मतभेद के स्वर तो सुनाई दे रहे हैं.

जहां आरजेडी राज्य अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने चंद्रशेखर का समर्थन किया वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने उनकी आलोचनी की और उन पर पार्टी की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाया था.