देश

रामगढ़ में आदीवासी परीवार गौपा अष्टमी मनाकर गाय माताकी पुजा अर्चना कर श्रद्धा पूर्वक गाय की बछीया की आरती उतारी : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में भी श्रद्धा भक्ति और आस्था के साथ की गाय मात की बछड़े की पुजा उतारी यगाए फेरे
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के रामगढ़ में आदीवासी परीवार गौपा अष्टमी मनाकर गाय माता कि पुजा अर्चना कर श्रद्धा पूर्वक गाय की बछीया की आरती उतारी व सभी ने बछीया के फेरे लेकर इस पवित्र पर्व को मनाया आदी काल से जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में आदिवासी समाज को धरती पुत्र कंहा जाता है तथा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में हर घर गाय बेल भेस बकरी पालते हैं तथा गाय माता कि पुजा अर्चना करते हैं, दिपावली पर्व पर भी गाय माता को मेंहदी व कलर लगा कर सजाया संवारा जाता हे दिपावली के दुसरे दिन गौहरी के रश्म को मना कर गाय माता की पुजा अर्चना करते हैं