उत्तर प्रदेश राज्य

रात में बकरी तो घर आ गई, मगर बच्ची नहीं लौटी : यह था मामला

कानपुर।कानपुर के महाराजपुर थाना इलाके के एक गांव में लापता होने के बाद मृत मिली 14 वर्षीय किशोरी की हत्या गांव के ही रहने वाले नशेबाज युवक ने की थी। पुलिस ने आरोपी उदयभान को मंगलवार रात सरसौल रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान उदयभान ने बताया कि वारदात के दिन वह किशोरी के घर के सामने बने मंदिर के पास शराब के नशे में गिल्ली डंडा खेल रहा था। इसी दौरान बकरी खोजने जा रही किशोरी की मदद के नाम पर साथ चल पड़ा। बकरी खोजने के बहाने भट्ठे के सामने अरहर के खेत में ले गया।

वहां दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान किशोरी ने शोर मचाते हुए कहा कि वह उसके बारे में सबको बता देगी। पकड़े जाने के डर से पहले किशोरी को उठाकर पटक दिया। फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

आगे बताया कि किशोरी के शरीर में हरकत न होती देख उसके हाथ पांव फूल गए। अरहर के खेत में किशोरी का शव छोड़कर वह बाहर आया। ईंट भट्ठे के हैंडपंप पर जाकर हाथ-पैर धोए और फिर कुछ लोगों को कॉल व मैसेज किए।

कॉल-मैसेज कर दिए थे डिलीट
पकड़े जाने के डर से कॉल-मैसेज डिलीट कर दिए। रात करीब नौ बजे गांव पहुंचा तो किशोरी की तलाश कर रहे परिजनों के साथ शामिल हो गया ताकि उसपर शक न जाए। हालांकि चश्मदीद, फॉरेंसिक व टेक्निकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

बचने के लिए गढ़ी झूठी कहानी
उदयभान ने किशोरी की हत्या के बाद बचने के लिए कई झूठ बोले। होशियारी दिखाते हुए कॉल व मैसेज भी डिलीट कर दिए लेकिन फॉरेंसिक और मेडिकल टेस्ट ने उसकी कोशिशों पर पानी फेर दिया। दरअसल, बच्ची की तलाश के दौरान परिवार से ज्यादा उदयभान घटना की जानकारी देने लगा।

शराबी और आम शोहरत खराब होने का हवाला देकर परिजनों ने उसपर शक जताया तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने घर के पास न होने बात कही, जबकि गांव के दो लोगों ने उसे किशोरी के पीछे जाते देखा था।

पुलिस ने सख्ती की तो बोला कि वह उसे पीछे नहीं बल्कि अपने घर मोबाइल लेने जा रहा था। उसके फोन की सीडीआर निकाली गई तो कॉल व मैसेज से दूसरा झूठ भी पकड़ गया।

नाखून में मिली आरोपी की खाल से सामने आया सच
फॉरंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात से किशोरी के सिर के टूटे हुए बाल, मृतका के नाखूनों में मिली खाल व अन्य चीजें जुटाई थी। इस बीच पूछताछ में आरोपी पर शक गहराने पर उसके सैंपल भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए। मेडिकल जांच की रिपोर्ट आई तो नाखून में मिली खाल आरोपी की निकली। इसी के साथ पुलिस ने हत्याकांड का पांचवें दिन खुलासा कर दिया।

टूट गए थे दोनों हाथ, शरीर पर मिले थे चोट के 40 निशान
किशोरी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो उदयभान की बर्बरता सामने आ गई। शरीर पर 40 चोटों के निशान मिले। कोहनी से दोनों हाथ टूट गए थे। पैर के तलवों में गहरे जख्म थे और खून जमा था। दुष्कर्म के प्रयास की वजह से प्राइवेट पार्ट में भी चोटें दिखीं। ये किशोरी द्वारा आरोपी से बचने के लिए संघर्ष की ओर इशारा कर रही थीं।

यह था मामला
27 जनवरी की शाम करीब 5:30 बजे महाराजपुर के एक गांव में रहने वाली बच्ची बकरियां चराकर घर लौटी। एक बकरी लापता होने पर उसकी मां और बहन एक ओर जबकि वह दूसरी ओर निकल पड़ी। रात में बकरी तो घर आ गई, मगर बच्ची नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद बच्ची के पिता ने देर रात महाराजपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। 30 जनवरी की सुबह बच्ची का शव गांव के किनारे अरहर की खेत में पड़ा मिला।

बच्ची की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चश्मदीद, टेक्निकल, मेडिकल और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है।
हरीश चंदर, एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *