विशेष

रात भर जम के संभोग होगा, सुंदर पत्नी मिल रही है!

Harish Yadav
===================
रात भर जम के संभोग होगा, सुंदर पत्नी मिल रही है
एक भी दिन अपने से अकेला नहीं रखूंगा खूब प्यार करूंगा दुनिया की सारी खुशी दूंगा जब मेरी शादी fix हुई थी तो मैं यही सोच रहा था और इसमें कुछ गलत नहीं है लगभग हर लड़के और लड़की के मन में ये खयाल आता है, दोस्त बोलते थे लंगूर के मुंह में अंगूर लग गया है और ना जाने क्या क्या, काजल और मेरी शादी हमारे किसी जानने वाले ने फिक्स कराई थी, जब मैने काजल को देखा तो देखता रह गया, क्यों की शादी किसी जानने वाले ने fix कराई थी तो ज्यादा सोचने का कोई मतलब नहीं था, काजल के भाई और पिता जब हमारे घर आए तो हमने बोला हमें दहेज नहीं चाहिए लेकिन बारात की स्वागत अच्छी होनी चाहिए क्यों कि शायद एक बार होनी है, दूसरी बात ये कि हम लोग नॉनवेज नहीं खाते हैं तो आप को बेटी को भी छोड़ना पड़ेगा,क्यों की हमारे कुलदेवी की पूजा में नॉनवेज खाना वर्जित है

May be an image of 1 person and smiling

काजल के भाई और पापा इस बात को जान के खुश थे और कहा काजल नॉनवेज खाती है लेकिन मन से नहीं खाती शादी के बाद छोड़ देगी, ये जान कर मेरे माता भी काफी खुश हुए, जिस दिन हम लोग एक दूसरे को देखने गए थे उसी दिन हमारा रोका हो गया था, और लगभग 1 महीने बाद की इंगेजमेंट की डेट रखीं गई थी, हम दोनो ने बात करना शुरू किया अपनी पसंद और ना पसंद एक दूसरे से शेयर की, हम दोनो एक दूसरे को मन ही मन पसंद करने लगे थे, लेकिन दोनो ने अपने दिल की बात किसी से कही नहीं थी, हमारी सगाई हो गई और हम दोनो एक दूसरे के करीब आए, हमारी बात ज्यादातर परिवार, फैमिली घूमने और करियर के बारे में ही होती थी,
सगाई के 15 दिन बाद शादी की डेट थी, उस दौरान हम लोगों ने सोचा कि कहीं मिला जाए पर किसी कारण वश हम लोग मिल नहीं पाए, और अपने अपने घर तैयारियों में जुटे रहे , शादी का दिन आगया मेरे घर बरात लग रही थी उसके घर दूसरी तैयारियां हो रही थी, सब अच्छा था, मैं भी खुश था जिस चीज का इंतजार इतने सालों से कर रहा था आखिर वो होने वाला था, हमारा जयमाला होता है और अब बारी थी लोगो की फोटो क्लिक कराने की इस दौरान हम लोग बात कर रहे थे

May be an image of 1 person

काजल के कुछ दोस्त थे, जिससे काजल ने खाने को कहा तो उन्हें बोला आज उनका नॉनवेज का प्लान है तो शादी में नहीं खाएंगे, काजल ने कहा अरे मेरी शादी है, और तुम लोग अकेले जाओगे, उसने से उसकी एक फ्रेंड ने कहा आज अकेले का रहे हैं लेकिन कुछ दिन बाद तुम्हे साथ लेके चलेंगे क्यों की शादी की पार्टी तुम्हे देनी है
काजल हंसती है, और बोलती ठीक है पक्का, फिर मैने काजल से बोला काजल जी आज से तो आप वेजिटेरियन हो रही हैं तो नॉनवेज पार्टी में कैसे जाएंगी

May be an image of 1 person

काजल ने आश्चर्य से मेरी तरफ देखते हुए बोला मै वेजिटेरियन हो रही हूं इसका क्या मतलब है, मैने बताया हमारे यहां नॉनवेज वर्जित है पूरी तरह से, शादी के बाद आप भी नहीं खा सकती, काजल ने तुरंत बोला अच्छा ऐसा था तो पहले क्यों नहीं बताया, मैने बोला बताया तो था आप के पापा और भाई को उन्होंने बोला कि आप मन से नहीं खाती हैं, और शादी के बाद छोड़ देंगी तो इस बारे में क्या बात करना ?

May be an image of 1 person

काजल ने कहा पर मेरे पापा ने इस बारे में कुछ नहीं कहा और किसने बोला मै बे मन से खाती हूं, मुझे तो बहुत पसंद है, आप अपने घर का नियम बदलना मै नॉनवेज नहीं छोडूंगी, मैने बोला घर के रिवाज बदले नहीं जाते हैं, इस पर काजल ने बोला अगर नहीं बदले जाते तो मैं शादी नहीं कर सकते, मुझे लगा कि ये मजाक कर रही है और मैने आगे बात नहीं की, तभी काजल ने अपने भाई को बुलाया उसके कान में कुछ फूस फसाया भाई ने गुस्से से देखा और इशारा करते हुए बोला बैठो, तभी थोड़ी देर बाद उसके पापा आए और उसे समझाने लगे, अब मैं समझ गया था कि कुछ गडबड है,

May be an image of 1 person and smiling

मैने बोला क्या हुआ, काजल ने बोला मैने बोला मै शादी नहीं कर सकती मेरे लिए मेरा खाना कोई बदलवाए मुझे मंजूर नहीं, मैने भी तुरंत मना कर दिया, ठीक है तो कैंसल करते हैं शादी, और स्टेज पे बैठा था, बारी बारी से कभी उसकी मामा आते समझाने, कभी मां समझती, अब वहां आए मेहमानों को भी समझ आगया था कि कुछ गडबड है, लोग शांत थे, और नाटक देख के आनंद ले रहे थे, क्यों की लोगों के लिए एक रोचक विषय था

May be an image of 1 person
मैं भी स्टेज से उठें लगा और उनके पापा मुझे बैठाए और समझाए तब तक मेरे पिता जी भी आए और मैने भी अपने पापा को बोला कि पापा। मुझे शादी नहीं करनी है, रोज रोज परेशान होने से बेहतर है एक दिन हों लेना, मेरे पापा तुरंत बोले ठीक है बेटा जैसा तुम्हारा मन, अब सबकी नजरें हमारी तरफ थी और बाकी मेहमानों को भी पता चल गया था कि माजरा क्या और कैसे नॉनवेज के पीछे लड़की ने शादी के लिए मन किया और अब मैं भी मना कर रहा हूं तो उसके रिश्तेदार आके मुझे भी समझाने लगे और उसे भी कुछ देर बाद काजल मान गई और शादी करने को तैयार हो गई, पर मैने मना कर दिया

May be an image of 1 person

काजल के पापा और और भाई बोले कि बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा आप शादी कर लिए, मैने बोला कि हम इतने सक्षम है कि आप के नुकसान की भरपाई कर दें, आप का जो खर्च हुआ है मै दे दूंगा, पर शादी नहीं कर पाऊंगा, बहुत से लोगो ने समझाया कि बेटा ऐसे नहीं करते हैं देखो आखिर काजल मान गई है तुम्हारी तो शादी फिर भी हो जाएगी पर एक लड़की के बारे में सोची उसकी भारत यदि वापस चली गई तो कोई जल्दी शादी नहीं करेगा, मैं सबकी बात सुनता रहा और शांत था, जब अब बोल के चुप हुए तो मैने बोला, आप सब लोग बताइए, जो लड़की सैकड़ों लोगों के सामने सिर्फ इस बात के लिए शादी से मना कर रही है कि वो नॉनवेज नहीं छोड़ेगी बिना ये सोचे कि उसके पापा और भाई ने मेहनत से पैसे जोड़ के शादी की है व्यवस्था की है, यदि शादी नहीं होती है तो उसकी और उसके परिवार की कितनी बदनामी होगी, जब वो इतने लोगों के सामने ऐसे बोल्ड स्टेप ले सकती है

May be an image of 1 person

तो जरा सोचिए जब मेरे घर में मेरे बूढ़े मां बाप और मैं यानी कि कुल 3 लोग हैं तो क्या अपने मनमानीं करने से पहले ये कुछ सोचेगी ?
यदि किसी कारण वश मैने इनकी कोई ख्वाइश पूरी नहीं की इन्हें तो 2 मिनट नहीं लगेगा, मुझे तलाक देने में या मेरे ऊपर कोई मुकदमा करने में, और हमारे कानून में वैसे भी लडको के लिए कोई जगह नहीं हैं, इससे बेहतर ये है मै शादी ना करूं, मेरे पक्ष के सभी लोग मेरी बात से सहमत थे, और मैने अपनी बारात वापस लाई, मैरेज लॉन का जितना बिल था उसका चेक दिया, और घर आया और 6 महीने बाद ही अदिति नाम की एक लड़की से शादी हुई और आज इस बात को हुए 5 साल हो गए हैं अदिति मेरे बारे में ये सब बात जानती है और मैं अपनी पत्नी के साथ खुश हूं, वहीं काजल की स्थिति ये है कि आज भी कोई लड़का पसंद नहीं करता, क्यों ये केस पूरे शहर में हाइलाइट था,
पर आज भी सोचता हूं अगर काजल के साथ शादी हुई होती तो क्या स्थिति होती, क्या मैने सही फैसला लिया था ??

May be an image of 1 person and smiling

राधिका मिश्रा
===============
राधिका मिश्रा 👈👈
लड़की अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है – अच्छा किसी दूसरे लड़के से मेरी शादी हो जाए तो तुम क्या करोगे ?
लड़का – तुम्हें भूल जाऊँगा (लड़के ने जवाब दिया )
ये सुनकर लड़की गुस्से में दूसरी तरफ घूम कर बैठ गई फिर लड़के ने कहा – सबसे बड़ी बात कि तुम मुझे भूल जाओगी जितना जल्दी मैं तुम्हें भुला सकूंगा उससे ज्यादा जल्दी तुम मुझे भुला दोगी ! कैसे? लड़की ने पूछा, लड़के ने बोलना शुरू किया – “सोचो शादी का पहला दिन है तुम एक घर में हो शरीर पर जेवर चेहरे पर मेक अप चारों तरफ कैमरे का फ्लैश और लोगों की भीड़ जहाँ तुम मुझे चाह कर भी याद नहीं कर सकती!

May be an image of 1 person

“और मैं तुम्हारी शादी की खबर सुनकर दोस्तों के साथ कुछ पी कर किसी कोने में पड़ा रहूँगा और फिर जब मुझे होश आएगा तब मैं तुम्हें धोखेबाज बेवफा बोलकर गाली दूंगा ! “
“फिर जब तुम्हारी याद आएगी तो दोस्त के कंधे पे सर रख के रो रहा हुंगा ! “
शादी के बाद तुम्हारा बिजी टाइम शुरू फिर तुम अपने पति और हजार तरह के रस्मों को निभाने में बिजी रहोगी. फिर कभी कभी तुम्हें मेरी याद आएगी जब तुम अपने पति का हाथ पकड़ोगी उसके साथ बाइक पर बैठोगी!

May be an image of 1 person
“और मैं आवारा आशिक दीवाना की तरह इधर उधर घूमता रहूँगा जैसे जिंदगी का कोई मकसद ही नहीं और अपने दोस्तों को समझाऊंगा कि “कभी प्यार मत करना कुछ नहीं मिलता जिंदगी खतम हो जाती है प्यार के चक्कर में
कुछ वक्त बाद तुम और नयी जिम्मेदारियों में घिर जाओगी।

अब तुम बहुत खुश हो अचानक तुम्हें मेरी याद आएगी और तुम सोचोगी. “पता नहीं किस हाल में होगा और मेरी खुशी की दुआ मांगते हुए वापस अपने परिवार में बिजी हो जाओगी!

इधर मैं अब तुम्हें भुलाने की नाकाम कोशिश कर रहा हूँ लेकिन तब भी मैं तुम्हारे मैसेजेस को आधी रात को निकाल कर पढूंगा और सोचूंगा शायद मेरे प्यार में ही कमी थी जो तुम्हें न पा सका फिर अपनी तकलीफ को कम करने की कोशिश करूंगा, 2 साल बाद अब तुम कोई प्रेमिका या नई दुल्हन नहीं अब तुम #माँ बन चुकी होगी पुराने आशिक की याद और पति के प्यार को छोड़कर तुम अपने बच्चे के लिए सोचोगी अब तुम अपने बच्चे के साथ बिजी रहोगी, मतलब अब तक मैं तुम्हारी जिंदगी से परमानेन्टली डिलीट हो चुका हूँ।

May be an image of 1 person and anklet

इधर अब मेरा बिजी टाइम शुरू हो गया अब मैं तुम्हें सचमुच भूल सा गया हूँ। अगर किसी जोड़ी को देखता हूँ तो तुम्हारी याद आती है लेकिन अब तकलीफ नहीं होती…
.
.
.
यहाँ तक सुनने के बाद लड़के ने देखा लड़की की आँख में आंसू छलक रहे हैं लड़की भरी आँखों से लड़के की तरफ देखती है
दोनों बिल्कुल चुप हैं पर आँखे बरस रही हैं थोड़ी देर बाद
लड़की -“तो क्या सब कुछ यहीं खतम हो जाएगा?

May be an image of 1 person and anklet
लड़का -“नहीं.! किसी बात जब तुम रूठ जाओगी अपने पति से किसी बात पर लेकिन तुम्हारे पति आराम से सो रहा होगा
पर उस रात तुम्हारी आँखों में नींद नहीं होगी और इधर मैं भी अपनी पत्नी से किसी बात पर खफा होकर तुम्हारी तरह जागूँगा पूरी दुनिया सो रही होगी सिर्फ हम दोनों के अलावा। फिर हम अपने अतीत को याद करके खूब रोएंगे, एक दूसरे को बहुत महसूस करेंगे लेकिन इस बात का भगवान के अलावा और किसी को पता नहीं चलेगा।
ये कहानी कहीं पढ़ी थी
अच्छा ll लगा, इसलिए यहाँ लिख दिए हैं। 💞

आपकी अपनी राधिका मिश्रा ❤️🌹