देश

राजापुरा विद्या के मंदिर पर लगा भ्रष्टाचार का ग्रहण, अध्यापक व शिक्षा विभाग सोया कुंभकर्णी नींद : #कुशलगढ़ ज़िला #बांसवाड़ा #राजस्थान से #धर्मेन्द्र_कुमार_सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
978342159
लोकेशन

राजापुरा
(राजापुरा विद्या के मंदिर पर लगा भ्रष्टाचार का ग्रहण, अध्यापक व शिक्षा विभाग सोया कुंभकर्णी नींद)

कीसी ने सच ही कहा है की जंगल में मोर नाचा किसने देखा जब भ्रष्टाचार की बेल चलतीं है तो सबके सब अपनी तिजोरियां भरने से बाज नहीं आते चाहें वो विद्या का मंदिर क्यों न हो!

No description available.

आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहकमपुरा के राजस्व गांव खानापाडा के फलियां राजापुरा जो मध्यप्रदेश की सिमा से सटा हुआ है हम राजा पुरा गांव पंहुचे जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय बना पाया गया जब हमने इस स्कूल की असलियत का पता लगाया तो हमें इस स्कूल का नजारा अलग ही दिखाईं दिया राजापुरा प्राथमिक विद्यालय पर स्कूल का बोर्ड नहीं था इस प्राथमिक विद्यालय में आंगनवाड़ी का बोर्ड बना हुआ था वहीं घटीया मटेरियल की वजह से छतों से आर सीसी के सलिए साफ दिखाई दे रहे थे वही बच्चों के लिए बने कीचन शेड बुरी तरह खराब पाया गया वहीं अतिरिक्त कक्षा कक्ष भी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया जहां मवेशियों को बांधा जाता है!इतना ही नहीं जब हमारा केमरा किचन शेड पर गया तो किचन शेड पर बना बार्ड अपनी कहानी बया करता नजर आया जब हम शोचालय पर केमरा ले गए तो भ्रष्टाचार की बेल बहुतों की कहानी खुद बयां करती नजर आई शोचालय बुरी तरह तहस नहस दिखाई दिए यहां सवाल यह उठता है कि जब स्कूल का अध्यापक था नोडल अधिकारी व ब्लाक शिक्षा अधिकारी थे तो इस राजापुरा प्राथमिक विद्यालय की सुध क्यों नहीं ली !जब कार्यकारी एंजेसी सब निर्माण कार्य करा रही थी तब सब क्यों कुंभकर्णी नींद सोए हुए थे ! देखना यह होगा कि क्या राजस्थान सरकार जिला प्रशासन शिक्षा विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है यह तो वक्त ही बताएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *