राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। कोटा संभाग में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते बांध लबालब हो गई। संभाग के ज्यादातर बांधों के गेट खोलकर पानी निकासी की जारी है। कोटा शहर में 244 मिमि बारिश दर्ज की है। कोटा बैराज के 13 गेट खोलकर 2 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
राजस्थान के 2 ज़िलों बूंदी और कोटा में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान 23 अगस्त को बंद रहेंगे। pic.twitter.com/qAJNS5GxvX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2022
भारी बारिश के चलते कोटा जिले में जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी। वहीं बूंदी जिले में कक्षा से बारहवीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने निर्देश दे दिए है।
हाड़ौती में भारी बारिश, कोटा में निचले इलाकों में बाढ़ के हालात
हाड़ौती में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश का दौर जारी है। कोटा में रविवार शाम से हो बारिश सोमवार सुबह तक जारी है। तेज बारिश के चलते शहर के देवली अरब इलाके में कई कॉलोनियों में बाढ़ के हालात। जिला कलेक्टर नें सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी है। जिला प्रशासन पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
नाव में बैठे हुए लोग – फोटो : Social Media
झालावाड़ के भीमसागर बांध के चार गेट 15 फीट खोलकर करीब 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के गेट खुलने से कई गांव पानी से घिरे। मरायता, जरगा, खुनजा, सुवाल्या, रूपहेड़ा सहित उजाड़ नदी के किनारे गांवो का सम्पर्क कटा। वहीं, परवन नदी में आए उफान से झालावाड़ बारा मेगा हाईवे पर आवागन बन्द हो गया। छापी बांध के सोमवार तड़के 5 बजे से 9 गेट 18 फीट खोलकर जल निकासी शुरू की।
बूंदी जिले में मूसलाधार बारिश होने से बीते 15 घंटों में 28 इंच बारिश दर्ज की गई। रविवार शाम के बाद से झमाझम बारिश का दौर जारी है। बूंदी शहर में रविवार रात 7:30 बजे के बाद से ही तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो रात भर चलता रहा। सोमवार सुबह 8:00 बजे तक बूंदी में 101, तालेड़ा में 73, के. पाटन में 163, इंदरगढ़ में 68, नैनवा में 219, हिंडोली में 78 एमएम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश नैनवा में 200 एमएम बारिश हुई।
घर में घुसा पानी – फोटो : Social Media
बीसलपुर बांध के जलस्तर में सात सेंटीमीटर की वृद्धि
बीसलपुर बांध का जलस्तर आज सुबह तक 313.02 आरएल मीटर दर्ज किया गया। वहीं त्रिवेणी का गेज 3.80 दर्ज किया गया। बीती रात को भीलवाड़ा, चित्तौड़ में हुई बारिश से बांध में पानी की आवक का सिलसिला जारी है। बीती रात से आज सुबह तक बांध में सात सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई।
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में भारी से अति भारी बरसात का रेड अलर्ट भी दिया है। इन जिलों में बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ शामिल हैं, जबकि 10 जिलों में अति भारी बारिश और 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कोटा संभाग में रविवार को झमाझम बारिश हुई। अच्छी बारिश के चलते कोटा बैराज के आठ गेट खोलकर 95 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। माना जा रहा है कि सोमवार को भी यहां 200 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज हो सकती है।
घर में घुसा पानी – फोटो : Social Media
23 अगस्त तक भारी बारिश के आसार
राजस्थान में चार दिन बाद फिर मानसून सिस्टम एक्टिव हो गया है। मौसम केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 23 अगस्त तक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। यहां डीप डिप्रेशन के चलते मानसून सिस्टम एक्टिव है। 22 अगस्त की बात करें, तो आज झालावाड़, प्रतापगढ़ और बारां में बहुत ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और पाली में ऑरेंज अलर्ट है। यहां आठ इंच से ज्यादा (205 मिलीमीटर तक) बरसात होगी। भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, अलवर, सीकर, नागौर, बीकानेर और जोधपुर में चार इंच से ज्यादा (65 से 115 मिलीमीटर तक) बारिश होगी।