देश

राजस्थान: सेप्टिक टैंक की सफ़ाई करने उतरे तीन युवकों की मौत!

राजस्थान के पाली ज़िले में सेप्टिक टैंक की सफ़ाई करने उतरे तीन युवकों की मौत हो गई है. शनिवार देर रात शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है.

मृतकों के परिजनों ने मांगों को लेकर शनिवार को धरना दिया. प्रशासन के साथ मांगों पर सहमति के बाद परिजनों ने देर रात पोस्टमार्टम करने के लिए सहमति दी.

परिवार का कहना है कि एक निजी मैरिज गार्डन के सेप्टिक टैंक में सफ़ाई करने के दौरान तीनों युवकों की मौत हुई है.

वहीं एक अन्य युवक सांस नहीं आने पर सेप्टिक टैंक से बाहर आ गया. उनका इलाज जारी है. सफ़ाई करने उतरे किसी भी मज़दूर युवक के पास सुरक्षा उपकरण नहीं थे.

कोतवाली थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह खींची ने बीबीसी से कहा है, “टैंक में ज़हरीली गैस से तीनों की मौत हुई है. देर रात पोस्टमार्टम करवाया गया है, आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.”

उन्होंने कहा, “तीनों मृतक वाल्मीकि बस्ती के रहने वाले थे. मृतक मनीष 28 साल, करण 22 साल और भरत 20 साल के थे”

थानाध्यक्ष खींची ने बताया, “मैरिज गार्डन के मालिक के ख़िलाफ़ गैर-इरादतन हत्या की धारा 304 और एससी एसटी एक्ट के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई है. इस मामले की जांच चल रही हैं.”