देश

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक कुशलगढ़ की बैठक आयोजित की गई : धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

खबर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ से

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक कुशलगढ़ की आज बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मदन सिंह जी मईड़ा ने की, बैठक में मुख्य अतिथि राम सिंह जी वडखिया,विशिष्ट अतिथि श्री बादर सिंह कटारा थे। बैठक में तय हुआ कि प्रांतीय अधिवेशन जयपुर में उपशाखा कुशलगढ़ से लगभग 100 शिक्षक भाग लेंगे ।जो दिनांक 24- 11 -2022 को अंबेडकर भवन कुशलगढ़ से स्लीपर कोच बस से रवाना होगी। जो दूसरे दिन प्रातः काल जयपुर पहुंचेगी। प्रांतीय अधिवेशन में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक जी गहलोत साहब और 7 कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे । राजस्थान सरकार शिक्षकों के प्रति काफी संवेदनशील है । पूर्व में पुरानी पेंशन लागू करके शिक्षकों का दिल जीत चुकी हैं । ऐसे में सैकड़ों शिक्षक जयपुर जाने के लिए तैयार हुए हैं जिसमें एक स्लीपर कोच बस भी है बैठक में गगन सिंह निनामा, सुखलाल जी मईडा ,पूनमचंद मालवी, मांगीलाल जी कटारा ,मनोहर लाल चौहान , गलियां जी डोडियार, भानु प्रताप मईडा आदि शिक्षक उपस्थित रहे