देश

राजस्थान : राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोलियां मारकर हत्या, जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर समेत प्रदेशभर में प्रदर्शन : रिपोर्ट

राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की मंगलवार दोपहर जयपुर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई.

श्याम नगर इलाक़े में उनके घर मिलने के बहाने आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस घटनाक्रम में एक हमलावर की भी मौत हो गई है.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गंभीर हालत में मानसरोवर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

अस्पताल के बाहर राजपूत करणी सेना से जुड़े लोग एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

जयपुर, उदयपुर और बाड़मेर समेत प्रदेश के कई इलाक़ों से प्रदर्शन की ख़बरें आ रही हैं.

घटना के तीन सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें दो हमलावर हॉल में बैठे हुए सुखदेव सिंह पर गोलियां बरसाते हुए नज़र आ रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रदेशभर में पुलिस को अलर्ट कर रखा गया है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस ने क्या बताया

श्याम नगर इलाक़े में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर दोपहर क़रीब डेढ़ बजे गोली मारी गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची, एफ़एसएल टीम ने भी मौक़े से सबूत जुटाए हैं.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ़ ने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि ‘तीन लोग गोगामेड़ी से मिलने के लिए आए थे. अनुमति मिलने के बाद वे अंदर गए और क़रीब दस मिनट तक उनसे बातचीत की.’

बीजू जॉर्ज जोसफ़ ने बताया, ‘दस मिनट के बाद उन लोगों ने सुखदेव सिंह के ऊपर फ़ायरिंग कर दी जिससे सुखदेव सिंह की मृत्यु हो गई. उनके बगल में खड़े सिक्यॉरिटी गार्ड को गोली लग गई, वह अभी आईसीयू में भर्ती हैं. इस गोलीबारी में एक हमलावर की भी मौत हो गई है.’

उन्होंने बताया कि मृतक हमलावर नवीन सिंह शेखावत मूलरूप से शाहपुरा का रहने वाला है और जयपुर में रहकर कपड़े की दुकान कर रहा था.

कमिश्नर जोसफ़ ने कहा, “पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है, हम फ़ुटेज के आधार पर जांच कर रहे हैं. जितने साक्ष्य और सूचनाएं हमारे पास हैं, उनके आधार पर हम जल्द ही बाक़ी दो हमलावरों और प्लानिंग करने वालों तक पहुंचेंगे.”

कौन थे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी

पंजाब से सटे हनुमानगढ़ ज़िले के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजपूत समाज के आक्रामक नेता के रूप में जाने जाते रहे हैं.

वे साल 2017 में फिल्म पद्मावत के विरोध के दौरान देशभर में चर्चाओं में आए. फिल्म पद्मावत की जयपुर में हो रही शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना ने फ़िल्म के सेट पर तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन किया था. राजपूत करणी सेना ने फिल्म में शामिल किए कई सीन पर आपत्ति जताई थी.

इस दौरान फिल्म निदेशक संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारने की घटना के बाद से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी देशभर में सुर्खियों में रहे.

राजपूत समाज के संगठन करणी सेना से वे कई साल तक जुड़े रहे लेकिन लोकेंद्र सिंह कालवी के साथ विवाद के चलते उन्होंने राजपूत करणी सेना नाम से संगठन बनाया.

लोकेंद्र सिंह कालवी के निधन के बाद से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजपूत समाज के बड़े नेता के रूप में उभर कर आए थे.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे. वे राजनीति में भी सक्रिय रहे और दो बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट चुनाव लड़ा, हालांकि जीत नहीं सके थे.

साल 2020 में फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच हुई ज़ुबानी जंग के दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कंगना राणावत के समर्थन में खड़े थे. उस दौरान राजपूत करणी सेना ने कंगना रनौत के समर्थन में कई जगह प्रदर्शन भी किए.

डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा है कि ‘हमलावरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जयपुर के पड़ोसी ज़िलों और बीकानेर संभाग में भी दबिश दी जा रही है. हरियाणा पुलिस का भी सहयोग मांगा है.”

प्रदेश भर में प्रदर्शन

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मानसरोवर स्थित अस्पताल के बाहर राजपूत करणी सेना से जुड़े लोग और राजपूत समाज के लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए.

जयपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर समेत प्रदेश के कई इलाक़ों में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किए हैं. हाइवे और सड़कें जाम करने की भी ख़बरें आ रही हैं.

क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

उन्होंने बयान जारी कर कहा, “करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की जिस प्रकार आज जयपुर के अंदर उनके ही घर में निर्मम हत्या की गई है, उससे क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश है.”

“सरकार से हमारी मांग है कि गोगामेड़ी जी के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करें अन्यथा जल्दी ही जयपुर की धरा पर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा और उसका परिणाम भुगतने के लिए सरकार तैयार रहे.”

कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढा ने घटना को कायराना हरक़त बताते हुए जयपुर पहुंचने से संबंधित सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. प्रदेशभर से राजपूत समाज के लोगों का जयपुर में जुटना भी शुरू हो गया है.

हत्या के विरोध में जयपुर के कई इलाक़ों में बाज़ार बंद कर दिए गए हैं. सर्व समाज की ओर से बुधवार को जयपुर बंद का आह्वान किया गया है.

इधर, राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

रोहित गोदारा गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि, ‘रोहित गोदारा गैंग ने हत्या की ज़िम्मेदारी ली है. हम जल्द से जल्द गिरफ्तारियां सुनिश्चित करेंगे.’

एक लाख रुपये के ईनामी रोहित गोदारा का गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग से संबंध है.

मूलरूप से बीकानेर में लूणकरणसर के कपूरियासर के रहने वाले रोहित गोदारा पर बीते साल फर्जी तरीक़े से देश से बाहर भागने का भी आरोप है.

इससे पहले सीकर में हुए गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की ज़िम्मेदारी भी रोहित गोदारा ने ही ली थी.

राजनेताओं ने घटना पर दी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुखदेव सिंह की हत्या पर कहा, ‘श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घटना बेहद दुखद है. मैं ईश्वर से दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.’

राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीजीपी को फ़ोन पर प्रदेश में शांति व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं.

राज्यपाल ने डीजीपी को कहा कि ‘अपराधी कोई भी हो, उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए.’ उनकी ओर से पुलिस को आम जन की सुरक्षा और शांति के लिए प्रभावी और कारगर कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पुलिस प्रशासन को ‘चेतावनी’ देते हुए एक्स पर लिखा, ‘सुखदेव सिंह जी गोगामेड़ी पर कायराना हमला करके हत्या करना निंदनीय है. मैं कुछ देर में जयपुर पहुंच रहा हूं, पुलिस और राजस्थान सरकार तुरंत कार्रवाई करे वरना प्रतिकूल परिणों के लिए वे ख़ुद ज़िम्मेदार होंगे.’

जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान जारी किया, ‘श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ. इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है. सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा.”

‘भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है. गोगामेड़ी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें. परिजनों और समर्थकों- शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो.’

आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड के बाद प्रदेश में बुधवार को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल सकते हैं. पुलिस दोनों फ़रार हमलावरों की तलाश में जुटी है. हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ कोई ख़ास कामयाबी नहीं लगी है.

========

मोहर सिंह मीणा
पदनाम,जयपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए