देश

राजस्थान : बीफ़ बेचने वाले अभियुक्तों की संपत्ति पर चला बुलडोज़र

राजस्थान में अलवर ज़िले के किशनगढ़बास थाना इलाके के जंगलों में कथित तौर पर गौकशी कर बीफ बेचने का मामला सामने आया है.

पुलिस ने 19 नामजद अभियुक्तों समेत अन्य के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की है.

किशनगढ़बास के डिप्टी एसपी सुरेश कुड़ी ने बीबीसी से कहा कि इस मामले में किशनगढ़बास थाने में तैनात 38 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें थाना प्रभारी दिनेश मीणा समेत 34 को लाइन हाजिर किया गया है. मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

सोमवार को राजस्थान सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा, “गौकशी के दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा.”

अभियुक्तों पर आरोप हैं कि वो बीफ की होम डिलिवरी भी करते थे, जंगल का एकांत इलाका होने से किसी को इसकी भनक नहीं थी.

डिप्टी एसपी सुरेश कुड़ी ने बीबीसी से कहा, “हमने रविवार को सर्च किया था, वहाँ गौकशी हुई है. हमने नामजद 19 के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.”

हालांकि, नामजद अभियुक्त अभी फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमें संभावित इलाकों में दबिश दे रही हैं.

डिप्टी एसपी ने बताया, “जंगल में करीब चार किलोमीटर अंदर यह गौकशी करते थे. यहाँ तक कोई साधन भी नहीं पहुँच सकता है. सभी अभियुक्त स्थानीय दो गाँव मिर्जापुर और बरसिंहपुर से हैं.”

डिप्टी एसपी ने बताया कि सोमवार को अभियुक्तों की अवैध संपत्ति को बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

मोहर सिंह मीणा

जयपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए