देश

राजस्थान : बीजेपी विधायक ने दी महिला एसडीओ अधिकारी को धमकी, पूरा मामला

मोहर सिंह मीणा

जयपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए

राजस्थान में भीलवाड़ा के शाहपुरा से बीजेपी विधायक लालाराम बैरवा का एक महिला सब डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ) को धमकाते हुए लहज़े में चेतावनी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के बनेड़ा एसडीओ नेहा छीपा के साथ विधायक की बहस का यह वीडियो बीजेपी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर के दौरान का है.

महिला एसडीओ के साथ अभद्रता के आरोप लगाते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से विधायक की शिकायत की है.

शिविर में जनसुनवाई के दौरान बनेड़ा इलाक़े में अवैध भट्टी लगाने के मामले में विधायक बैरवा ने एसडीओ छीपा से कहा, “आपको नौकरी में तकलीफ़ हो जाएगी, नई नौकरी है.”

वायरल वीडियो में विधायक तहसीलदार से पूछते हुए कह रहे हैं, “वो भट्टी लगी थी जब तहसीलदार जी आपने अनुमति दी थी क्या? फिर आप किस बात का नोटिस दे रहे हैं.”

एसडीओ नेहा छीपा कहती हैं, “सरकार द्वारा जो नियम निर्धारित किए गए हैं मैं उसके अनुरूप कार्रवाई कर सकती हूं.”

इसके बाद विधायक बैरवा कहते हैं, “कोई नोटिस नहीं. यदि कल की तारीख़ में उन अवैध भट्ठियों को नहीं हटाया गया तो एसडीओ ऑफिस के सामने धरना मैं दूंगा. यह ध्यान रख लेना आप. उन अवैध भट्ठियों को तुरंत प्रभाव से हटवा देना आप, नहीं तो मैं कल शाम को फिर मैं आपसे मुलाकात करूंगा.”

अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से चेतावनी देते हुए विधायक कहते हैं, “कोई भी गलतफहमी में मत जीना यहां कोई अधिकारी हो तो. अगर मेरे फ़ोन जाने के बाद आपने काम नहीं किया और मुझे दोबारा उस काम के लिए फ़ोन करना पड़ा तो आप तो अपना दूसरा स्थान ढूंढ लेना. ईमानदारी से काम करना है तो शाहपुरा विधानसभा में रहना.”

विधायक और एसडीएम ने क्या बताया

इस पूरे मामले में विधायक लालाराम बैरवा बीबीसी से कहते हैं, “उस दौरान यह कहा गया कि नई नई नौकरी है, आप किसी के दबाव में आ कर क्यों काम कर रहे हैं. यहां सरकार बदल गई है और आप पुरानी मानसिकता से काम करना चाह रहे हैं.”

विधायक बैरवा ने कहा, “मैंने छह दिन पहले ही एसडीएम को कहा था कि जितनी भट्टियां हैं उनका सत्यापन कर डिटेल लीजिए. जितनी अवैध भट्टियां हैं उन्हें तुरंत हटा दीजिए, जिससे पूर्व में हुई अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.”

“जनसुनवाई के दौरान शिकायत आईं कि वहां तालाब पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है. पेट्रोल पम्प, बिल्डिंग बना ली हैं. कोर्ट के भी आदेश हैं कि वहां से अतिक्रमण हटाया जाए. उसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है.”

सीएम से हुई शिकायत को लेकर विधायक ने कहा, “उसमें क्या अभद्रता है. मैंने सिर्फ़ इतना कहा कि नई नौकरी है, आप किसी के दबाव में काम नहीं करें और जो उचित काम है वो करें. मैंने उनसे अतिक्रण के बारे में पूछा तो उनके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.”

इस पूरे प्रकरण में बनेड़ा एसडीएम नेहा छीपा ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा, “जो घटनाक्रम हुआ वो वीडियो के माध्यम से स्पष्ट है. सर ने मुझसे जानकारी मांगी थी, मैंने जानकारी देने का प्रयास किया. इसके अलावा मैं कोई स्टेटमेंट नहीं दे सकती.”

pic source : Mohar Singh Meena