देश

#राजस्थान : जब मैं खूंटा गाड़ दूंगा तो नरेंद्र मोदी भी नहीं हिला सकेंगे, मेरे आदमी का टिकिट पीएम मोदी भी नहीं काट सकते : नेता ओम प्रकाश माथुर

राजस्थान में बीजेपी की जनाक्रोश यात्रा के दौरान नागौर के परबतसर में बीजेपी नेता ओम प्रकाश माथुर का दिया एक बयान चर्चा में है. इसका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.

बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओम प्रकाश माथुर ने मंगलवार को मंच से संबोधन के दौरान कहा, “कोई गलतफहमी मत पाल लेना. अब मैं केंद्रीय चुनाव समिति का मेंबर हूं. यह जयपुर वाले कैसी भी लिस्ट भेजें, मैं हर गांव की एक एक नस जानता हूं. ध्यान रखना.”

उन्होंने कहा, “मैंने खूंटा गाढ़ दिया तो मोदी भी नहीं हिला सकते.”

ओम प्रकाश माथुर वर्तमान में केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी हैं.

वह गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के प्रभारी रहने के साथ ही राज्यसभा सांसद और राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं. राज्य में 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि, “चेहरा कोई भी हो सकता है. लेकिन, चेहरा कौन होगा यह पार्लियामेंट्री बोर्ड ही तय करेगा.”

इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की.

================

मोहर सिंह मीणा

जयपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए