राजस्थान के सीकर ज़िले में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.
स्थानीय ख़बरों के मुताबिक़, सोमवार सुबह मंदिर का गेट खुलते भगदड़ मच गई. दो अन्य लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर ट्वीट कर लिखा है, “राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजीमंदिर परिसर में मची भगदड़ और उसके कारण हुई मौतों से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवार के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, वे जल्दी ठीक हों.”
वीडियो: मोहर सिंह मीणा, बीबीसी के लिए
Arvind Kejriwal
@ArvindKejriwal
राजस्थान के खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में भगदड़ की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण। इस घटना में जिन्होंने अपनों को खोया उन सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। जो श्रद्धालु घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
#Rajasthan-सीकर के प्रसिद्ध खाटू श्यामजी मंदिर में मची भगदड़, दबने से 3 महिलाओं की मौत,कई घायल,मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुबह 5 बजे मची थी भगदड़.#KhatuShyamji #Temple #Stampede #KhatuShyamTemple
#sikar #rajasthan #accident #सीकर #राजस्थान #भगदड़ #खाटू_श्याम pic.twitter.com/1Shv5B3MoR— ASHISH YADAV (@AshishYadavknp) August 8, 2022