देश

राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो ने ईडी अफसर और उनके सहयोगी को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुएगिरफ़्तार किया

गुरुवार को राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक ईडी अफसर नवल किशोर मीणा और उनके सहयोगी बाबूलाल मीणा को कथित तौर पर 15 लाख रुपये की रिश्वत लेने के लिए गिरफ़्तार किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एसीबी के हवाले से बताया है कि ये ईडी अफ़ससर मणिपुर के इम्फ़ाल में तैनात हैं और एक चिट फ़ंड मामला हल करने के के लिए 17 लाख रुपये की डिमांड की थी.

शिकायतकर्ता ने एसीबी से इस मामले में17 लाख रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. इसके बाद एसीबी ने दोनों लोगों को 15 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं बार-बार कह रहा हूँ कि गलियों-गलियों में घूम रहे इन ईडी अफ़सरों की गाड़ी की ज़रूर जाँच की जाए.छापों की आड़ में कहीं ये “कमल छाप के स्टार प्रचारक” बनकर तो नहीं घूम रहे हैं?”

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की तस्वीर और जब्त की गई राशि के की फ़ोटो साझा करते हुए लिखा, “राजस्थान में ED के अधिकारी घूस लेते पकड़े गए.”