देश

राजस्थान की छोरी ने गुजरात में बढ़ाया राजस्थान का नाम, मात्र 14 साल की उम्र में पाया सम्मान : धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार,

राजस्थान की छोरी ने गुजरात में बढ़ाया राजस्थान का नाम, मात्र 14साल की उम्र में पाया सम्मान

राजस्थान के बांसवाड़ा संभाग की एक 14साल की बालिका ने अपना ही नहीं अपने मम्मी पापा व गांव तथा राजस्थान राज्य का सिंगर की दुनिया में अपनी अमीट छाप छोड़ते हूए गायकी की दुनिया में नाम कमाया है एक शाम शहीदों के नाम पर दीक्षिता पटेल को किया गया सम्मानित

बांसवाड़ा GCMA अवार्ड में बड़ौदा गुजरात में सम्मानित किया गया सिंगर दीक्षिता पटेल को सिर्फ राजस्थान से अकेली को ही बुलाया गया था जिसे तारक मेहता के उल्टा चश्मा के एक्टर शरद सांकला ( अब्दुल भाई) उनके हाथों द्वारा सम्मानित किया गया और दीक्षिता पटेल ने राजस्थानी गीत था हल्दीघाटी में समर लड्यो झूम उठे गुजरात के लोग आयोजक अमित भाई पटेल हितेश कलाल गीतकार जयेश भाई म्यूजिक डायरेक्टर फिल्मी एक्टर कहीं आदि बड़ी-बड़ी हस्तियां उपस्थित रही दीक्षिता पटेल ने बताया कि मुझे बहुत बड़ा गर्व हुआ है कि राजस्थान से अकेली को मुझे चुना गया था और मेरे बांसवाड़ा जिले का नाम रोशन हुआ उम्र 14 वर्ष गांव सियापुर जिला बांसवाड़ा राजस्थान