देश

राजस्थान : कांग्रेस की सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने कहा-”राहुल गांधी ने देश का अपमान किया है”

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने एक बयान में कहा है कि राहुल गांधी ने देश का अपमान किया है.

अशोक गहलोत के ख़िलाफ़ बग़ावत करने पर मंत्री पद गंवाने वाले विश्वेंद्र सिंह को बाद में कांग्रेस के नेतृत्व से बातचीत के बाद फिर से पद दे दिया गया था.

अब उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी ने विदेशी ज़मीन पर भारत का अपमान किया है.

उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को लोगों की समस्याओं की परवाह नहीं है.

पर्यटन मंत्री के बेटे अनिरुद्ध सिंह को पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट का क़रीबी माना जाता है.

सचिन पायलट ने भी साल 2020 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ख़िलाफ़ बग़ावत कर दी थी जिससे राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था.

एक ट्वीट में अनिरुद्ध सिंह ने कहा, “क्या वो पगला गए हैं, दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान कौन करता है. या फिर वो इटली को अपना देश मानते हैं.”

राहुल गांधी ने बीते दिनों लंदन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है.

अनिरुद्ध सिंह ने कहा, “क्या वो ये बकवास भारत में नहीं कर सकते हैं, या वो अनुवांशिक रूप से यूरोप की ज़मीन को तरज़ीह देते हैं?”