देश

राजनाथ सिंह को अपना ताऊ बताता है, महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन ने महिला के साथ UP भवन में यौन शोषण किया : रिपोर्ट

दिल्ली के UP भवन में यौन उत्पीड़न मामले में मंगलवार को पीड़िता और आरोपी दोनों सामने आए। मॉडल ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि महाराणा प्रताप सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। धमकी दी कि तुम्हारा करियर बना दूंगा और एक मिनट में बिगाड़ भी दूंगा।

वहीं, आरोपी राजवर्धन सिंह परमार ने भी पूरे मामले पर सफाई दी। परमार ने कहा कि वह नशा मुक्ति, लव जिहाद और मजार मुक्त भारत को लेकर अभियान चला रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ साजिश की गई है। मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं। इस साजिश का पर्दाफाश करके रहूंगा।

पीड़िता ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में दर्ज कराई FIR में डिटेल में जानकारी दी है। FIR के मुताबिक, राजवर्धन सिंह परमार उसे राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से मुलाकात कराने के बहाने UP भवन ले गया था। वहां कमरा बंद करके उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की। पीड़िता ने FIR में खुद को अभिनेत्री बताया है।

उधर, यूपी सरकार ने इस मामले में यूपी भवन में कार्यरत 3 लोगों को सस्पेंड कर दिया। इनके नाम दिनेश कारुष, राकेश चौधरी और पारस हैं। अब यूपी भवन की जिम्मेदारी राजीव तिवारी को दी गई है। पुलिस ने जिस कमरा नंबर-122 में वारदात हुई, उसको सील कर दिया है।

 

“कमरा लॉक करके मेरे सामने खड़ा हो गया”
पीड़िता की तरफ से दर्ज FIR के मुताबिक, “राजवर्धन सिंह परमार खुद को BJP नेता और राजनाथ सिंह को अपना ताऊ बताता है। मेरी पहली बार उससे मुलाकात 25 मई, 2023 को दिल्ली के विट्ठल भवन पटेल चौक के कैफे कॉफी शॉप में हुई। उसने मुझे 26 मई को भी इसी भवन पर बुलाया और यह कहकर यूपी भवन ले गया कि चलो आपको वहां नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह से मिलवाता हूं। जब मैंने रूम में जाकर देखा, तो वहां कोई नहीं था। अंदर से लॉक लगाकर राजवर्धन सिंह परमार ने वेट करने के लिए कहा कि कुछ देर में दोनों नेता आ रहे हैं। उसके बाद मीटिंग हो जाएगी।”

FIR के मुताबिक, “इस दौरान आरोपी बाथरूम गया। वहां कपड़े उतार कर बाहर आया और मेरे सामने खड़ा हो गया। मैंने भागने की कोशिश की, तो जबरदस्ती करने लगा। मुझे धमकी देने लगा कि तुम्हारा करियर बना;; दूंगा और एक मिनट में बिगाड़ भी दूंगा।”

Ashraf Hussain
@AshrafFem
दिल्ली में UP सरकार के UP भवन में एक महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है। महाराणा प्रताप सेना के राजवर्धन सिंह परमार एक महिला को लेकर 26 मई को यहां आए थे। दिल्ली पुलिस ने कमरे को सील किया।

यूपी सरकार ने यूपी भवन के व्यवस्थाधिकारी दिनेश कुमार कारुष, कार्यरत कर्मचारी पारस नाथ,…

 

हालांकि FIR कॉपी में महिला ने ये बात भी साफ तौर पर लिखी है कि वो अपना मेडिकल परीक्षण नहीं कराना चाहती।

आरोपी राजवर्धन सिंह परमार खुद को महाराणा प्रताप सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया है। मामला सामने आने के बाद उसने फेसबुक पर लाइव आकर सफाई दी। साथ ही, अपने संगठन के नोट पैड पर रिलीज जारी की। आरोपी ने दैनिक भास्कर से भी बात की। उसने दावा किया कि उसको फंसाया जा रहा है।

UP Congress
@INCUttarPradesh

दिल्ली के UP भवन में महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह परमार ने UP भवन में एक महिला का यौन शोषण किया।

UP भवन का हाल यह है कि वहां के अधिकारी ही ऐसे कांडों के लिए रूम उपलब्ध कराते आये हैं।

फिलहाल व्यवस्था अधिकारी के साथ 3 अन्य कर्मचारियों को सस्पेंड करके…

“मुझसे 50 हजार मांगे, नहीं दिए तो केस दर्ज कराया”
राजवर्धन सिंह परमार ने ‘दैनिक भास्कर’ को फोन पर बताया, ”26 मई को दिल्ली में नशा मुक्ति को लेकर एक कार्यक्रम था। मैं घर से निकला और विट्ठल भाई पटेल हाउस पर पहुंचा। यहां वह महिला मिली थी। उन्हें भी इसी कार्यक्रम में जाना था। वह मेरी गाड़ी में बैठ गईं। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे भूख लगी है। मैंने ड्राइवर को बोल कर गाड़ी UP भवन पर लगा ली।

वहां मैंने 2 लस्सी ऑर्डर की। लस्सी आने में देरी होने पर हम वहां से बिना कुछ खाए-पीए निकल गए। इसके बाद हम दोनों नशा मुक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए। फिर अपने गंतव्य को निकाल गए। कुछ देर बाद उस महिला ने मुझे वॉट्सऐप कॉल किया और 50 हजार रुपए मांगे। रुपए न देने पर मुझे रेप केस में फंसाने की धमकी दी और कॉल कट गई। मुझ पर लगे आरोप झूठे हैं। मैं हर प्रकार की जांच और नार्को टेस्ट तक के लिए तैयार हूं। दिल्ली पुलिस ने मुझसे इस केस में अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है।”

राजवर्धन सिंह ने कहा, ”अगर कुछ गलत हुआ तो महिला ने उसी वक्त यूपी भवन के रिसेप्शन पर ये बात क्यों नहीं बताई? वो मेरे साथ नशा मुक्ति कार्यक्रम में क्यों गई? मैं उस महिला से 25 मई को पहली बार मिला और एक दिन बाद ही 26 मई को उसने मुझ पर आरोप लगा दिए। दिल्ली पुलिस इस केस की निष्पक्ष जांच करे।”


दोनों कमरे में साथ गए, 43 मिनट बाद राजवर्धन बाहर आया
पुलिस ने यूपी भवन की CCTV की जांच की। इसमें राजवर्धन 26 मई को 12.22 बजे आते दिख रहा है। साथ में पीड़ित महिला भी है। दोनों कमरा नंबर-122 में चले जाते हैं। इसके बाद 1.05 बजे कमरे से बाहर निकलता दिखता है। 27 मई की शाम को युवती ने परमार के खिलाफ थाने में शिकायत दी। पुलिस इस मामले में सबूत जुटाने में लगी है।

राजवर्धन उन लोगों में शामिल नहीं, जिन्हें कमरा मिल सके
दिल्ली पुलिस की छानबीन में सामने आया कि यूपी भवन में वारदात के वक्त स्वागत पटल पर राकेश चौधरी और पारस मौजूद थे। इन लोगों ने आरोपी राजवर्धन को कमरा उपलब्ध कराया। बताया जा रहा है कि आरोपी राजवर्धन सिंह परमार उन लोगों की सूची शामिल नहीं है, जिन्हें यूपी भवन में कमरा आवंटित किया जाए।

कमरा सील किया, फोरेंसिक ने सबूत जुटाए
पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर 122 नंबर कमरे की जांच कराई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, अग्रिम आदेश तक कमरे को बंद कर दिया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों से राजवर्धन ने कहा कि किसी बड़े अधिकारी के लिए कमरे की जरूरत है। इस पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने कमरा नंबर-122 खोला था।

यूपी के हरदोई से है राजवर्धन, लखनऊ से लड़ा लोकसभा चुनाव
राजवर्धन सिंह परमार उत्तर प्रदेश में जिला हरदोई के रहने वाला है। वह साल 2004 से 2020 तक लोक जनशक्ति पार्टी से जुड़ कर शाहजहांपुर, हरदोई और लखनऊ में विभिन्न पदों पर रहा है। साल 2019 में लखनऊ से चेतना मंच पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ चुका है। अब दिल्ली के विट्ठल भाई पटेल हाउस में रह रहा है। राजवर्धन सिंह के मुताबिक, वह महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। ये संस्था लव जिहाद, नशा मुक्ति जैसे अभियानों पर काम करती है।

Priyanka Kakkar
@PKakkar_
·
May 30
आरोप है कि भाजपाई राजवर्धन सिंह परमार ने दिल्ली के UP भवन में एक महिला के साथ यौन शोषण किया। मामले में कई अफ़सरों को भी सस्पेंड किया गया।

क्या भाजपा इनको बचाने में भी जुट जाएगी?

TRUE STORY
@TrueStoryUP
·
May 29
नेताजी से मुलाकात के नाम पर मॉडल का हुआ शोषण…
@DelhiPolice
ने दर्ज किया मुकदमा… #यूपीभवन के कुछ कर्मचारी सस्पेंड…

दिल्ली के पटेल रोड पर स्थित यूपी भवन में मॉडल ने यौन अभद्रता की शिकायत की है। आरोप है की महाराणा प्रताप के नाम से संगठन चलाने वाले शख्स ने उसे यहां बड़े नेता…