Uncategorized

राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में आंधी-तूफ़ान से हुई तबाही!

राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार दोपहर को मौसम पूरी तरह से बदल गया। आसमान में अचानक से काले बादल छा गए। जिससे साथ तेज गर्म हवाएं चलने लगी। मिनटों की आंधी और बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है।

आज तेज आंधी के कारण न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन की टिन की छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सावधानी के तौर पर न्यू अशोक नगर स्टेशन पर परिचालन तत्काल रोक दिया गया है। घटना के संबंध में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जांच की जा रही है। भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के लिए आवश्यक सुधार कार्य आरंभ कर दिए गए हैं। न्यू अशोक नगर स्टेशन पर सेवाएं अगले निर्देश तक बंद रहेंगी। वहीं नोएडा में भारी बारिश से शहर के कुछ हिस्सों में पेड़ और खंभा गिरने से गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। सड़कों पर जाम लग गया।
delhi ncr rain huge loss due to storm and shed of Rapid Rail Metro Ashok Nagar station see photos

नोएडा में शनिवार को दोपहर के समय नोएडा और आसपास के इलाकों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से परेशान लोग जैसे ही राहत की उम्मीद छोड़ने लगे, दोपहर बाद मौसम ने करवट ले ली। देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम के इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली और माहौल खुशनुमा हो गया।

delhi ncr rain huge loss due to storm and shed of Rapid Rail Metro Ashok Nagar station see photos

तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी। सड़कों पर चल रहे लोग़ और बाजारों में खरीदारी कर रहे नागरिक अचानक हुई बारिश से बचने के लिए बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन और दुकानों के शेड के नीचे खड़े हो गए। शनिवार को दिल्ली में जहां सुबह से दोपहर तक तीखी धूप ने लोगों को परेशान किया।  दोपहर बाद बारिश हुई। लेकिन उसने और भी उमस बड़ाई। लेकिन कुछ लोग इस बदले हुए मौसम का आनंद लेते भी देखें और तो कुछ बचाव करते।

delhi ncr rain huge loss due to storm and shed of Rapid Rail Metro Ashok Nagar station see photos

कई लोग बारिश का आनंद लेते हुए सड़कों पर नजर आए। बच्चे भी पानी में खेलते देखे गए। शनिवार की सुबह से ही तेज धूप और दोपहर बाद आए मौसम के बदलाव ने न सिर्फ लोगों को राहत दी, बल्कि गर्मी से झुलस रहे पेड़-पौधों और वातावरण को भी तरोताजा कर दिया।

delhi ncr rain huge loss due to storm and shed of Rapid Rail Metro Ashok Nagar station see photos

नोएडा के डीएम चौक पर आज आई आंधी और बारिश के बाद ट्रैफिक लाइट का खंभा गिर गया। गरिमत रही कि हादसे के दौरान किसी गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा।