देश

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी की 22 जनवरी को दीवाली मनाने की अपील पर तीखी प्रतिक्रिया दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी को दीवाली मनाने के आह्वान पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप ने पटना में कहा कि भगवान राम तभी घर आएंगे जब केंद्र में इंडिया (INDIA) गठबंधन का झंडा लहराएगा।

Patna: On Prime Minister Narendra Modi’s call to celebrate Deepotsav on January 22, Bihar Minister Tej Pratap Yadav says, “Lord Ram will come home only when the flag of INDIA alliance is hoisted at the Centre.” pic.twitter.com/Xp52Apxw3H

— ANI (@ANI) January 1, 2024

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले अयोध्या दौरे के वक्त कहा था कि ये ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। हमें देश के लिए नव संकल्प लेना है, खुद को नई ऊर्जा से भरना है। इसके लिए आप सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं।

‘अपने घरों में राम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं’
प्रधानमंत्री मोदी ने 30 दिसंबर को कहा था कि ये ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। हमें देश के लिए नव संकल्प लेना है, खुद को नई ऊर्जा से भरना है। इसके लिए आप सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं।

उन्होंने कहा था कि देश के सभी तीर्थ क्षेत्रों से और मंदिरों से मेरा आग्रह है कि भव्य राम मंदिर के निर्माण के निमित्त, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से पूरे देश के सभी तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का बहुत बड़ा अभियान चलाना है। हर मंदिर में सफाई का अभियान हमें 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलाना है।

‘मेरी अपील है अयोध्या आने का मन 22 जनवरी को न बनाएं’
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि मेरे सभी देशवासियों से मेरी एक हाथ जोड़कर विनती है कि हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी के आयोजन का हिस्सा बनने के लिए वह स्वयं अयोध्या आए। लेकिन आप जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है। इसलिए सभी रामभक्तों से मेरा आग्रह है कि 22 जनवरी को एक बार विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद, अपनी सुविधा के अनुसार वह अयोध्या आए, अयोध्या आने का मन 22 जनवरी को न बनाएं।