देश

राजकुमार इन्द्रेश राष्ट्रीय कलमवीर सम्मान व समाज रत्न से सम्मानित : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
===========
·
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,,,राजकुमार इन्द्रेश राष्ट्रीय कलमवीर सम्मान व समाज रत्न से सम्मानित
कुशलगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजौरी बड़ी के प्रधानाचार्य कवि राजकुमार इन्द्रेश को वाइस ऑफ़ हार्ट राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता 2022 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय कलमवीर सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रभारी सुरेश चंद पहाड़िया ने बताया कि प्रधानाचार्य राजकुमार इन्द्रेश को हाल ही में 26 जून को जयपुर के गुलाब गार्डन में अखिल भारतीय गरीबाधाम सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में गुरु गौरव दिवस पर ‘समाज सेवा रत्न ‘से भी सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य इन्द्रेश की कहानियाँ व कवितायें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहती है। इस अवसर पर बिजौरी बड़ी सरपंच कुशबा भाभोर व स्टाफ साथियों ने प्रधानाचार्य को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया। इस अवसर पर भूरालाल डिण्डोर, नाथूलाल भाभोर, रामकरण मेघवाल, जीतमल निनामा, शंकर लाल, कमल सिंह अड़, कमलेश मईड़ा सुरेश जोशी सहित छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे।