टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत की पर्सनल लाइफ एक बार विवादों में आ गई है. एक्ट्रेस ने हाल में पति आदिल खान दुर्रानी खान के ऊपर धोखा देने के आरोप लगाए थे. आदिल की तनु चंदेल नाम की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं. राखी ने आदिल और तनु पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए हैं. इस बीच राखी का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वह आदिल के साथ रिश्ते खत्म करने की अनाउंसमेंट दी है. साथ ही एक्ट्रेस ने आदिल पर 1 करोड़ रुपये हड़पने और घर से सामान चोरी करके भागने के जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.
Adil की GF को दिया Rakhi Sawant ने खुलेआम Challenge , कहा Shame on u…..
Watch : https://t.co/hRrMzB0y61 #AdilKhanDurrani #RakhiSawant #viralvideo pic.twitter.com/L6VwJjLmyE
— First India filmy (@firstindiafilmy) February 6, 2023
आदिल ने हड़प लिए राखी के पैसे
राखी सावंत ने वाहिद अली नाम के यूट्यूबर के साथ बातचीत में अपने पति आदिल दुर्रानी खान (Adil Durrani Khan) पर धोखा देने के आरोप लगाये हैं. राखी का कहना है कि, तनु चंदेल के साथ आदिल का अफेयर चल रहा है. जब राखी बिग बॉस मराठी का हिस्सा थीं तो वो आदिल को 10 लाख कैश देकर गई थीं, ये पैसे राखी ने अपनी मां जया भेड़ा के इलाज के लिए दिए थे जो आदिल ने हॉस्पिटल में खर्च न करके जब्त कर लिए.
4 लाख कैश और जेवर लेकर भाग गया
इसके अलावा राखी ने आदिल पर 4 लाख कैश और सोने के जेवर घर से चुराकर भागने के आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि, आदिल मेरे घर मेरे साथ अब नहीं रहा रहा है. वो भाग गया है, मेरे घर से 4 लाख कैश और जेवर भी ले गया है. इतना ही नहीं राखी ने आदिल पर करीब 1 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप भी लगाया है.
तनु चेंदल संग हैं आदिल के नाजायज संबंध
तनु चंदेल को लेकर राखी के चौंकाने वाले खुलासे किए. बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने बताया कि, आदिल और मैं अब साथ नहीं हैं. वो तनु को डेट कर रहा है. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी हैं. इतना ही नहीं राखी ने बताया कि, तनु उनके घर भी आई है.
https://www.instagram.com/reel/CoUilLIAIF7/?utm_source=ig_web_copy_link